बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की Ranveer Singh की 83 को ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की याचिका

रणवीर सिंह की फिल्म 83 एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, फिल्म को राहत मिली है क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज के अधिकारों के बारे में अपना फैसला सुनाया और इसकी ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 2:22 AM IST / Updated: Mar 21 2022, 11:16 AM IST

मुंबई. 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बनी रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) की फिल्म 83 (83) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, फिल्म को राहत मिली है क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज के अधिकारों के बारे में अपना फैसला सुनाया और इसकी ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट के फैसले के हिसाब से फिल्म अब नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। फैसले ने फिल्म की स्ट्रीमिंग में स्टार इंडिया हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स के पक्ष में फैसला सुनाया। हालांकि, कोर्ट ने रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के शोषण अधिकारों को बरकरार रखा। रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिस रियाज छागला की बेंच ने मैड मैन फिल्म वेंचर्स द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियो और अन्य के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की। ये स्टार इंडिया और नेटफ्लिक्स द्वारा सेटेलाइट या डिजिटल मीडिया अधिकारों के संबंध में थी। 


दिया अपना तर्क
रिपोर्ट्स की मानें तो मैड मैन फिल्म वेंचर्स ने कहा कि शर्तों के के हिसाब से बौद्धिक संपदा की ओनरशिप को उनके बीच (37.5%), रिलायंस एंटरटेनमेंट (37.5%) और विब्री मीडिया प्राइवेट के बीच बांचा किया गया था। इसमें से एक फिल्म निर्माता (25%) भी है। ओटीटी प्लेटफार्मों ने तर्क दिया कि उन्हें इन समझौतों के माध्यम से अधिकार दिए गए थे, जो चुनौती के अधीन नहीं थे। उन्होंने ये भी तर्क दिया कि मैड मैन के अनुबंध के अधिकार 10 साल बाद शुरू होंगे और तब तक रिलायंस के पास फिल्म रिलीज होने के बाद तक 10 साल तक के अधिकार हैं।


- सभी बिंदुओं और तर्कों पर विचार करने के बाद जस्टिस रियाज छागला ने कहा कि स्टार इंडिया और नेटफ्लिक्स के पास डिजिटल और सैटेलाइट अधिकार हैं और मैड मैन बौद्धिक संपदा के अधिकारों का दावा नहीं कर सकता। इसके अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट ने ये भी नोट किया कि मैड मैन का संविदात्मक अधिकार केवल 10 साल बाद शुरू होगा और तब तक रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के पास फिल्म के विशेष अधिकार हैं।


- आपको बता दें कि डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म का ऑडियंस का कुछ खआस रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया था, जो उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन

बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

Share this article
click me!