Deepika Padukone-Siddhant Chaturvedi ने पार की बोल्डनेस की हद, A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी फिल्म

Published : Feb 10, 2022, 11:25 AM IST
Deepika Padukone-Siddhant Chaturvedi ने पार की बोल्डनेस की हद, A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी फिल्म

सार

दीपिका पादुकोण,अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के बीच बोल्ड सीन्स हैं, जिसके चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को ए यानी एडल्ट्स ओनली सर्टिफिकेट मिला है। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone),अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। शकुन बत्रा की इस फिल्म में धैर्य करवा (Dhairya Karwa) नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें दीपिका और सिद्धांत के बीच बोल्ड सीन्स देखने को मिले थे, जिसके चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को ए यानी एडल्ट्स ओनली सर्टिफिकेट मिला है। बता दें कि फिल्म को दिए गए सर्टिफिकेट की ऑफिशियल कॉपी के हिसाब से गहराइयां को बिना किसी कट के रिलीज करने की मंजूरी दे दी गई है। कॉपी में कहा गया है कि जांच समिति ने फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए कुछ संशोधनों की सिफारिश की, जिन्हें लागू कर दिया गया है। अब फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा। 


सिद्धांत चतुर्वेदी ने तोड़ी थी चुप्पी
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया था कि जब तुझे पता लगा कि मैं दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करने जा रहा हूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि मैं उनके साथ रोमांस करने वाला था, जिन्होंने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड था, लेकिन मेरे मन में एक डर भी था। मैं जानता था कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स हैं लेकिन ये नहीं पता था कि वो इस हद तक होंगे। स्क्रिप्ट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया था। सिद्धांत की मानें तो इस रोमांटिक फिल्म को करने के बाद मैं नहीं चाहता था कि लोग ये कहें कि मैं नहीं कर पाया। शकुन बत्रा ने मुझे स्टोरी सुनाई और मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हो गया। लेकिन जब मैंने शूटिंग के दौरान सेट पर इंटीमेसी डायरेक्टर को देखा तो घबरा गया था। मुझे लगा कि ऐसा क्या है इस फिल्म में जो कि इंटीमेसी डायरेक्टर की जरूरत पड़ गई। लेकिन बाद में मुझे फील हुआ कि ये शकुन बत्रा का काम करने का अपना तरीका है। उनके द्वारा इंटिमेट सीन्स को फिल्माया जाना, किसी भी तरह से फिजिकल होना नहीं बल्कि इमोशनल टच है। 


ऐसी है गहराइयां की कहानी 
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या पांडे के मंगेतर का रोल प्ले किया है लेकिन उनका दिल दीपिका पर आ जाता है, जो कि पहले से शादीशुदा होती हैं। फिल्म की कहानी को लेकर दीपिका का कहना है कि ये अब तक की सबसे अलग कहानी वाली फिल्म है। बता दें कि फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात
Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट