
मुंबई. बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने के बाद शादी के बंधन में बंधी एवलिन शर्मा (Evelyn Sharna) इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। वे फिलहाल ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी अवा भिंडी के साथ ही बीता रही है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग कराते फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा था- जैसे ही आप सोचते हैं आपने एक रूटीन सेट कर लिया है। तभी वो कलस्टर फीडिंग शुरू कर देती है। उनकी इस पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स ने भी जमकर कमेंट्स किए थे। अब उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने ये फोटो क्यों शेयर की थी। उन्होंने बेटी के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि मैं क्यों ब्रेस्टफीडिंग की फोटोज शेयर करती हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यही मेरी जिंदगी है। ये एक फुल टाइम जॉब है, जिसमें मैं कई घंटे और बिना नींद की रातें बिताती हूं लेकिन आपका पेमेंट हैप्पी और हेल्दी बेबी है, जो एक मां के तौर पर आप चाहती हैं। मैं एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीड नहीं कराती हूं। मेरी बेबी गर्ल को कभी-कभी ऊपरी दूध की भी जरुरत होती है।
उड़ाया था मजाक
आपको बता दें कि एवलिन शर्मा की बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग कराते फोटो शेयर करने के बाद उनको जमकर ट्रोल किया गया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए कहा था- इस तरह की फोटोज ताकत देती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगता है। ब्रेस्ट फ्रीडिंग बेबी को स्वस्थ्य रखने का सबसे नैचुरल और हेल्दी तरीका है। आपको बता दें कि एवलिन ने मई 2021 में अपने ब्वॉयफ्रेंड तुषान भिंडी से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था। दोनों अब ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।
इन फिल्मों में किया काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो एवलिन शर्मा ने 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म टर्न लेफ्ट से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उनका बॉलीवुड डेब्यू 2012 में फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से हुआ। इसके बाद उन्हें 2013 में फिल्म नौटंकी साला में लीड रोल निभाने का मौका मिला। एवलिन ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें ये जवानी है दीवानी, इशाक, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, इश्केदारियां, गद्दार, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल, जैक एंड जिल, भैयाजी सुपरहिट, किस्सेबाज और साहो शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।