राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने कहा है कि उनके पिता के साथ जो हुआ वह महज एक संयोग था और इसके लिए जिम को दोषी नहीं ठहराया जा सकता देना चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Don't blame gym for heart attack, says Raju Srivastava daughter Antara : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बीते साल 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज़ करते समय हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी । कॉमेडियन को पहले से ही दिल की बीमारी थी । दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए कई दिन बिताने के बाद, राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को अंतिम सांस ली थी। इसके बाद देश में ये बहस शुरु हो गई थी, क्या जिम में ओव्हर एक्सरसाइज़ की वजह से हार्ट अटैक हो रहे हैं। वहीं अब इस मुद्दे पर उनकी बेटी अंतरा ने कहा है कि उनके पिता के साथ जो हुआ वह महज एक संयोग था और इसके लिए जिम को दोषा नहीं ठहराया जा सकता देना चाहिए।
जिम को दोष नहीं देना चाहिए
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में लंबे इलाज के बाद निधन हो गया था । जिम में वर्कआउट करने के दौरान कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ा था । द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए राजू की बेटी अंतारा ने जिम रूटीन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जो हुआ उसके लिए जिम को दोष नहीं देना चाहिए। अंतरा ने कहा, उसके पिता जिम रूटीन को नहीं छोड़ते थे । वह अपनी फिजिकल फिटनेस को लेकर बहुत अवेयर रहते थे। वह हर दूसरे दिन जरुर जिम जाते थे।
अंतरा ने जिम में हार्ट अटैक को बताया इत्तफाक
अंतरा ने बताया कि उसके पिता जिम के लिए जुनूनी थे। “जब कभी वो आउट ऑफ स्टेशन होते थे तो तो वह अपनी कार से बाहर देखते हुए, सड़कों पर जिम तलाश लेते थे। वहीं जहां मौका मिलता वे एक्सरसाइज़ कर लेते थे । वह फिटनेस के मामले में हमारी पूरी फैमिली को इंस्पायर करते थे । उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वह एक इत्तेफाक से ज्यादा कुछ नहीं था । ऐसे में हमें जिम को दोष नहीं देना चाहिए।”
अंतरा ने अपने पिता राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए कहा कि, “जिंदगी आपको कभी नहीं बताती कि यह आखिरी बार होने जा रहा है। वह बीते कुछ दिनों से मुंबई में नहीं थे, मेरे बर्थडे के एक दिन बाद उन्होंने 'लाफ्टर चैंपियन' की शूटिंग की थी । इससे पहले उन्होंने मेरे साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया था। इसके कुछ दिनों बाद वह आउटस्टेशन के लिए रवाना हो गए थे ।
बता दें कि एम्स के सूत्रों के मुताबिक जिम में वर्कआउट के दौरान श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट हुआ था । इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें हॉस्पिटल लेकर आए थे । उनके दिल की धड़कन रुकने पर कॉमेडियन को दो बार सीपीआर दिया गया था । 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें-
भानुप्रिया को अब पहचानना हुआ मुश्किल, फैमिली के खिलाफ एक फैसले ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगीऑ
जन्म से पहले हुई थी शाहरुख़, अजय समेत इन 12 स्टार्स के पहले बच्चे की मौत, एक तो फिर पिता ही ना बन सका
RRR कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, अमेरिका में स्क्रीनिंग के बाद SS Rajamouli का बड़ा बयान
Miss Universe 2023 : Divita Rai कर रहीं भारत को रिप्रेजेंट, मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से खास