
मुंबई. आज यानी 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) है। देशभर में ये त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी मौक पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas),कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स ने मूवी की रिलीज घोषित की है। डायरेक्टर ओम राउत ने अपने ट्विटर फिल्म की रिलीज डेट शेयर करते हुए बताया कि ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर 3D में रिलीज होगी। ऐसे में इस साल फिल्म के आने का इंतजार कर रहे फैंस को झटका लगा है। फिल्म आदिपुरुष इसी साल 11 अगस्तरिलीज होने वाली थी लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से मेकर्स ने रिलीज डेट बदलने का फैसला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की इस फिल्म का बजट 350 से 400 करोड़ रुपए के बीच है।
माना जा रहा सबसे महंगी फिल्म
खबरों की मानें तो आदिपुरुष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते दिखेंगे। इस महाकाव्य में सीता की भूमिका कृति सेनन निभा रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बता दें कि फिल्म अजय देवगन को लंकेश का रोल ऑफर हुआ था लेकिन वो निगेटिव किरदार निभाना नहीं चाहते थे। उन्होंने रावण का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था और वह ओम राउत की रामायण आधारित आदिपुरुष में राम की भूमिका निभाने के लिए अधिक उत्सुक थे। अब खबर है कि वे फिल्म में भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे हैं।
- बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास ने फिल्म आदिपुरुष के लिए 150 करोड़ रुपए से ज्यादा चार्ज किया है। बात प्रभास के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म राधे श्याम में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर केके राधाकृष्णा कुमार है।
- बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे आदिपुरुष के अलावा फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा का ये रीमेक है। फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक रोशन गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।