तलाक के बाद की जिंदगी पर बात करते रो पड़ीं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- मैंने जो फैसला लिया...

Published : Dec 04, 2022, 04:39 PM IST
तलाक के बाद की जिंदगी पर बात करते रो पड़ीं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- मैंने जो फैसला लिया...

सार

मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी और 2017 में उनका तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज का 20 साल का बेटा है, जिसका नाम अरहान है और जो अब मलाइका के साथ ही रहता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अभिनेता-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan)  के तलाक को 5 साल का वक्त बीत चुका है। अब मलाइका ने तलाक के अपने फैसले और इसके बाद की जिंदगी पर बात की है। दरअसल, शुक्रवार को मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' की एक प्रमोशनल क्लिप साझा की है, जिसमें वे डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के साथ अपनी जिंदगी के इस पहलू पर बात करते हुए इमोशनल नजर आ रही हैं।

मलाइका के आंसू बह निकले

मलाइका वीडियो में कह रही हैं, "मैंने जो भी फैसला लिया है, वह पूरी तरह मायने रखता है। मैं खुश हूं।" यह कहते-कहते मलाइका की आंखों से आंसू बह निकले। फराह खान ने उन्हें सांत्वना दी और कहा, "तुम रोते हुए भी बेहद खूबसूरत लगती हो।" वीडियो में मलाइका को एक स्टेज पर भी खड़ी देखा जा सकता हैं, जहां वे कह रही हैं, "मैं आगे बढ़ गई, मेरे एक्स-हसबैंड आगे बढ़ गए, लोग कब आगे बढ़ेंगे।" उनके इस बयान पर वहां मौजूद उने दोस्तों ने उनकी हौसला अफजाई की।

मलाइका ने मिडिल फिंगर भी दिखाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान ने मलाइका से उनके एक हालिया घटनाक्रम के बारे में भी सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था, "मैंने हां कर दी।" और लोगों ने इसे उनकी और अर्जुन कपूर की शादी से जोड़कर देखा था। मलाइका ने फराह के सामने लोगों को मिडिल फिंगर दिखाई और कहा कि दुनिया उनके बारे में क्या कहती है, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।  बता दें कि मलाइका ने बाद खुलासा किया था कि उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो के लिए हामी भरी है। बीते 6 साल से मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं उनके एक्स-हसबैंड अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

शो करने के लिए इसलिए राजी हुईं 

मलाइका ने एक बातचीत के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो के के लिए कन्विंस होने के बारे में बताया था, "मैं अपनी जिंदगी में कुछ एंटरटेनमेंट चाहती थी और चाहती थी कि कोई मेरे साथ मूव इन करे। मुझे लगा कि यह मजेदार आइडिया और बढ़िया कॉन्सेप्ट था, जिसके बारे में सोचना चाहिए और काम करना चाहिए।" मलाइका का शो 5 दिसंबर से वेबकास्ट होगा।

और पढ़ें...

बॉक्स ऑफिस पर फिर बजा साउथ की फिल्म का डंका, इस फिल्म ने 2 दिन में कमा लिए इतने करोड़ रुपए

'Taarak Mehta...' की रीटा रिपोर्टर को बोल्ड अवतार के लिए मिली नसीहत, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

आमिर खान को क्यों कर दिया गया था 'मिस्टर इंडिया' से रिजेक्ट, 35 साल बाद छलका सुपरस्टार का दर्द

सलमान खान का शो कभी नहीं करना चाहते ये 10 सेलेब्स, सभी ने खुलकर बताई वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस