14 दिन से कोमा में Raju Srivastav, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, डॉक्टरों में बताया कब आएगा होश

Published : Aug 23, 2022, 07:32 AM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 08:00 AM IST
14 दिन से कोमा में Raju Srivastav, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, डॉक्टरों में बताया कब आएगा होश

सार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी दिल्ली के एम्स में भर्ती है और डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे है। कहा जा रहा है कि उन्हें अभी तक होश नहीं आया है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। कॉमेडियन की सलामती की दुआ देशभर में की जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) पिछले करीब 14 दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती और उन्हें अभी भी होश नहीं आया है। वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजू का इलाज कर रहे डॉक्टरों की कहना है कि अभी उन्हें होश आने में 2 हफ्ते और लग सकते है। बता दें कि राजू की सेहत की सलामती के लिए देशभर में लोग दुआ कर रहे है और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर चलने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था और उन्हें आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया था। तभी से उन्हें होश नहीं आया है। हालांकि, बीच में खबर आई थी कि वे उन्होंने अपने हाथ-पैर हिलाए थे।


राजू श्रीवास्तव को ऑक्सीजन सपोर्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में संक्रमण के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल पचास फीसदी बढ़ा गया था हालांकि बाद इस धीरे-धीरे कम करके 10 फीसदी तक कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्रेन ऑक्सीजन के सहारे धीरे-धीरे नई सेल्स बनाकर खुद को ठीक कर पाएगा। यह प्रोसेस काफी धीरे होती है इसलिए अभी उन्हें होश आने में 2 हफ्ते और लग सकते है। वहीं, उनकी फैमिली को उम्मीद है कि वे जल्दी ही ठीक होकर लौटेंगे। बता दें कि बीच में राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरें भी आई थी, जिसने परिवारवालों को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया था। उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने आगे कहा आकर सारी बातें क्लियर की थी और लोगों से अपील की थी वह अफवाहें न फैलाए। इसी बात को लेकर राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव भी भड़के थे।


राजू श्रीवास्तव की सुरक्षा में सेंध
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक अनजान शख्स राजू श्रीवास्तव के आईसीयू में घुस गया था और उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगा था। वहां मौजूद स्टाफ ने उससे सवाल-जवाब भी किया था। इस घटना के बाद फैमिली काफी परेशान हो गई और हॉस्पिटल मैनेजमेंट से सुरक्षा के कड़े इंतजानम करने की मांग की थी। इसके बाद से ही राजू के रूम के बाहर गार्ड तैनात कर दिया गया है। 

 

ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी

70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल