
मुंबई. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कहा था। उनके जाने से देश-दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई थी। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी थी। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) ने फिर लता जी को याद किया। उनको याद कर उन्हें सलमान वे उनका सुपरहिट गाना गाकर श्रद्धांजलि दी। कुछ घंटे पहले सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे लजा जी का गाना लग जा लगे.. गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कोई नहीं हुआ और लता जी की तरह दूसरा कभी नहीं होगा। उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
फैन्स को पसंद आई सलमान खान की आवाज
फैंस को सलमान खान की आवाज पसंद आई। एक ने लिखा- भाई क्या खूब गाया है। एक अन्य ने लिखा- अजीज। एक ने उन्हें किंग ऑफ बॉलीवुड बताया, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो लता दी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने करीब एक महीने तक कोरोना और निमोनिया से जूझते हुए 6 फरवरी की सुबह अंतिम सांस ली थी। लता जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। उनकी अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, जावेद अख्तर, रणबीर कपूर, आमिर खान सहित सेलेब्स उनके दर्शन करने पहुंचे थे।
दिल्ली में होगी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे दोबारा अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग के लिए तैयार है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में 14 फरवरी से शुरू होगी। वैसे, आपको बता दें कि पहले इस फिल्म की शूटिंग 15 जनवरी से दिल्ली में होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शूट कैंसिल कर दी गई। बता दें कि डायरेक्टर मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने दिल्ली की रियल लोकेशन पर फिल्म के कुछ खास हिस्सों की शूटिंग करने का प्लान बनाया है।
- बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
ये भी पढ़ें
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर
Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।