
एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस वक्त सातवें आसमान पर और इसकी वजह है उनका बेटा वियान राज महज 10 साल की उम्र में बिजनेसमैन बन गया है। बता दें कि वियान ने अपना न्यू बिजनेस शुरू किया है, जिसकी जानकारी खुद शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। शिल्पा ने बेटे के बिजनेस के बारे में अनाउंसमेंट करते हुए कस्टमाइज्ड स्नीकर्स भी दिखाए, जिन्हें वियान ने अपनी मां के लिए डिजााइन करवाए है। वियान के बिजनेस का नाम VRKICKS है। वियान का बिजनेस कस्टमाइज्ड स्नीकर्स का है, जिनका शुरुआती 4999 रुपए से शुरू होती है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर शेयर कर लिखा- मेरे बेटे वियान राज का पहला और अनोखा बिजनेस वेंचर @vrkickss, जो कस्टमाइज्ड स्नीकर्स बनाता है। उनके द्वारा शेयर वीडियो पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी खूब तारीफ की और जमकर बधाई भी दी।
शिल्पा शेट्टी है बेटे को लेकर बेहद खुश
शिल्पा शेट्टी अपने बेटे द्वारा स्टार्ट किए बिजनेस से काफी खुश है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बेटे की तारीफ तो की ही साथ उसके बिजनेस के बारे में लोगों को बताया भी। वे खुद को बहुत ज्यादा प्राउड फील कर रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा एन्करेज करना चाहिए। वेंचर के कॉन्सेप्ट से लेकर डिजाइन और यहां तक कि वीडियो तक... यह सब वियान का ही आइडिया है। Entrepreneur और डायरेक्टर, वाकई कमाल है कि इतनी कम उम्र में उसने कुछ करने का वादा भी किया है ऑल द बेस्ट मेरे बेटे। भांजे को बधाई देते हुए शमिता शेट्टी वे लिखा- अपने कस्टमाइज्ड VRKICKS का इंतजार नहीं हो रहा, प्राउड मौसी। वहीं, फराह खान ने वियान के हौसले की तारीफ की।
शिल्पा शेट्टी फिलहाल व्हीलचेयर पर
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी की एक टांग टूट गई है और फिलहाल वह व्हीलचेयर पर है। हालांकि, इसके बाद भी वह अपने सारे काम कर रही है। वह अपना रूटीन वर्कआउट भी व्हीलचेयर पर बैठकर रही है। बीती शाम शिल्पा के पति राज कुंद्रा अपने घर गणपति लेकर आए, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिल्पा ने बेसाखी के सहारे चलकर बप्पा का घर पर स्वागत किया और आरती उतारी। बता दें कि शिल्पा हर साल अपने घर पर गणेश उत्सव धूमधाम से मनाती है।
ये भी पढ़ें
Flop फिर भी कमाई के मामले में प्रभास की बाहुबली और अल्लू अर्जुन की पुष्पा पर भारी Liger, जानें कैसे
हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत
Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने
गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन
MMS लीक के बाद भी कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।