हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर धोनी ने की 'गंदी बात', वायरल हो रहा वीडियो

Published : Nov 28, 2022, 11:26 AM IST
हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर धोनी ने की 'गंदी बात', वायरल हो रहा वीडियो

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के मस्तमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ गंदी बात करते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। ये खिलाड़ी क्रिकेट मैदान के बाहर क्या करते हैं फैंस यह जानना चाहते हैं। इस बीच हम सबके प्यारे माही यानी कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर खूब मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। इस बीच सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माही के साथ खूब डांस करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं हार्दिक और माही का अंदाज...

माही और पांड्या ने की गंदी बात
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा 'हमारे जाम और हमारे मूव्स, क्या रात है।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उर्फ कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के साथ शाहिद कपूर के गाने गंदी बात पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक के मूव्स तो कमाल के लग ही रहे हैं। साथ ही धोनी को इस अंदाज में देखना फैंस के लिए एक अलग एक्सपीरियंस है।

इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के लुक की बात करें तो हार्दिक ब्लैक कलर के सैटिन कॉट सूट पहने नजर आ रहे हैं। तो वहीं धोनी व्हाइट शर्ट ब्लैक पैंट में काफी फॉर्मल लुक में है, लेकिन खूब मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आगे दोनों दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के पर डांस करते हैं। वीडियो के नेक्स्ट पार्ट में उनके साथ ईशान किशन भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या बादशाह के साथ मिलकर लड़की पागल है पागल है पर खूब थिरकते दिखें।

वायरल हुआ वीडियो 
सोशल मीडिया पर धोनी और उनकी गैंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ ही मिनट में हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'कुछ नहीं बचा अब माही भाई को डांस करते देख लिया है। माही भाई सबसे क्यूट है।' वहीं, एक यूजर ने 'लव यू हार्दिक भाई और माही भाई। आप ग्रेट हैं।' 

यह भी पढ़ें: इतने फ्लॉप शो के बाद एक छोटा सा ब्रेक तो बनता है! इस पूर्व क्रिकेटर ने रिषभ पंत को दी यह बढ़िया सलाह

ओपनिंग की पहली 10 पारियों में तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, क्या अगले वर्ल्डकप में पारी की शुरूआत करेंगे शुभमन गिल?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11