IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का दावा, लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर सकती है हमारी टीम

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। 

manoj Sharma | Published : Jan 6, 2022 12:16 PM IST / Updated: Jan 06 2022, 05:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अपने तय समय से शुरू नहीं हो पाया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बीच साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) का मानना है कि उनकी टीम वांडरर्स में दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल कर सकती है। 

कीगन पीटरसन ने कहा, "हम आश्वस्त हैं। मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं। हमारे लिए पहला सत्र अहम है। अगर हम जल्दी विकेट नहीं खोते हैं, तो हमारे लिए अच्छा होगा। लेकिन फिर मुझे लगता है कि हम मैच जीत सकते हैं।" 

Latest Videos

अपनी बल्लेबाजी से नाखुश नजर आए पीटरसन 

पीटरसन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं हूं। टीम को बहुत अच्छी स्थिति में लाने के लिए मुझे थोड़ा और खेलना था। जैसा कि मैंने पहली पारी में किया था, तीसरे दिन मेरा विकेट महत्वपूर्ण था, अच्छा होता अगर हम केवल एक विकेट खोकर ही दिन को खत्म करते। देखते हैं कि यहां से खेल कैसे चलता है।" 

पीटरसन जोहानसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में 118 गेंदों पर 62 रन और दूसरी पारी में 44 गेंदों में 28 रन बनाए थे। तीसरे दिन उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया था। 

टीम में जगह पक्की करने पर नजर 

जून 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पीटरसन की नजर तीसरे नंबर पर अपना स्थान बनाने पर है। उन्होंने कहा, "यह मुश्किल है। मुझे पता है कि मैं नंबर तीन को अपना स्थान बनाना चाहता हूं, मूल रूप से हर समय इसे हासिल करने के लिए खेल रहा हूं। लेकिन हर समय यह कहना खुद पर दबाव डालेगा। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं।" 

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 122 रन, भारत को 8 विकेट

मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे। कप्तान डीन एल्गर 46 और डुसैन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम अब भी लक्ष्य से 122 रन पीछे है। भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 60.1 ओवर बल्लेबाजी कर 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे।

भारतीय टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान में भारत ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे। 

वांडरर्स में चौथी पारी में सबसे सफल चेज: 

310 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 2011/12
292 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 2005/06
217 रन - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड 2005/06 

यह भी पढ़ें: 

COVID मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से निपटने के लिए Sports Authority of India ने जारी किया नया SOP

दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने सिखाया अनुशासन का पाठ

Virat Kohli ने अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए लिखी दिल को छू लेने वाली बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'