IND vs WI 2nd T20: हाई वोल्टेज मुकाबले की वो आखिरी 6 गेंदें, प्लेयर्स से लेकर फैंस की रुक गई थी धड़कन

Published : Feb 18, 2022, 11:36 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 11:46 PM IST
IND vs WI 2nd T20: हाई वोल्टेज मुकाबले की वो आखिरी 6 गेंदें, प्लेयर्स से लेकर फैंस की रुक गई थी धड़कन

सार

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद मेहमान टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी 20 मुकाबले में 8 रन से हरा दिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज टीम निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 

थम गई थी फैंस की सांसें 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस की सांसें थम ही गई थी। वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। रोहित ने गेंद हर्षल पटेल को दी, पहले दो गेंदों पर उन्होंने केवल दो रन दिए। इसके पॉवेल ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैच में और रोमांच पैदा कर दिया। अब विंडीज को 2 गेंदों में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने एक ही गेंद पर दो बार मारा शॉट, तितर-बितर हो गया भारतीय खेमा, देखें रोचक वीडियो

एक बार तो लगा की मेहमान टीम जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन अहम मौके पर हर्षल ने सूझबूझ से काम लिया। हर्षल ने ओवर की पांचवीं गेंद स्लोवर फेंकी, जिस पर पॉवेल केवल 1 रन ही बना सके। अंत में ओवर की छठी और अंतिम गेंद पर पोलार्ड एक 1 ही ले पाए। इस प्रकार भारत ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले को 8 रन से अपने नाम कर लिया। 

पांच साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद मेहमान टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। अब भारत ने लगातार चौथी बार विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज जीती है। अब टीम इंडिया की नजर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी। 

भारत ने बनाए 186 रन, विराट-पंत के अर्धशतक 

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाए। दोनों ने ही 52-52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवर्स में वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विराट कोहली ने दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जबाव, फिफ्टी जमाने के बाद कह दी ये बड़ी बात

ऋषभ पंत का की तूफानी फिफ्टी 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मैच में अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने 186 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ही नाबाद 52 रन टोक दिए। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 

विराट कोहली का 30वां टी 20 अर्धशतक 

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। हालांकि वे अपनी पारी को अर्धशतक के बाद ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज की एक उन्हें चकमा देते हुए विकेट में जा घुसी। विराट ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI 2nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में 8 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

एक बिहारी सब पर भारी: 405 गेंद खेल इस खिलाड़ी ने हर 7वीं गेंद पर मारा चौका और डेब्यू में ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी

क्रिकेट के भगवान को विराट ने दिया था सबसे खास और कीमती तोहफा, आंखों में आंसू लिए सचिन ने ये कहकर लौटाया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन