भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टी 20 सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी की टी 20 टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इससे पूर्व भारत ने अहमदाबाद में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। टी 20 सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी की टी 20 टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
6 साल बाद नंबर 1 बनी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम पूरे 6 साल के अंतराल के बाद आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर बनी है। इससे पूर्व महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम साल 2016 में टी 20 में नंबर एक टीम बनी थी। धोनी के बाद टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रही, लेकिन वे कभी टीम को नंबर 1 तक नहीं ले जा पाए। रोहित की बतौर नियमित कप्तान ये दूसरी ही टी 20 सीरीज थी।
विंडीज के खिलाफ तीसरी बार क्लीन स्वीप
भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ तीसरी बार टी 20 में क्लीन स्वीप किया है। इससे पूर्व भारत ने विंडीज के खिलाफ 2018 और 2019 में भी हराया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 7 टी 20 सीरीज खेली गई है। भारत ने 5 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है और विंडीज ने 2 सीरीज अपने नाम की है।
शानदार रही भारत की बल्लेबाजी
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 10 के स्कोर पर टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। गायकवाड़ को जेसन होल्डर ने काइल मेयर्स के हाथों कैच करवाकर आउट किया। उन्होंने 8 गेंदों का सामना कर 4 रन बनाए। उनका ये तीसरा ही टी 20 मुकाबला है। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने संभलकर खेलते हुए टीम को 62 रनों तक पहुंचाया। लेकिन यहां टीम लड़खड़ा सी गई। 63 के स्कोर पर पहले श्रेयस अय्यर (25 रन) आउट हुए और फिर 66 के स्कोर पर ईशान किशन (34 रन) भी आउट हो गए। इसके बाद 93 के स्कोर पर रोहित शर्मा (7 रन) भी चलते बने।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित ने 84 % मैचों में दिलाई टीम को जीत, 6 साल बाद भारत को बनाया नंबर-1, देखें- ये धांसू रिकॉर्ड्स
सूर्या और वेंकटेश अय्यर ने टीम को संभाला
संकट में दिख रही टीम को सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने संभाला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में ही 65 रन उड़ा दिए। इस पारी में उन्होंने चौका तो एक ही जमाया, लेकिन छक्के 7 उड़ा दिए। ये उनके टी 20 करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वहीं ये पारी उनके टी 20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
वेंकटेश अय्यर भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी सूर्या के रंग में रंगते हुए 19 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। इन दोनों ने अंत के ओवर्स में तो विंडीज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 86 रन ठोक दिए। सूर्या अंतिम गेंद पर आउट हुए। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी दूसरे मैच की अपेक्षा कमजोर रही। 185 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इक्का-दुक्का बल्लेबाजों को छोड़ दिए जाए तो वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ तक नहीं छू सके। निकोलस पूरन ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। इसके अलावा रोमारियो शेपर्ड ने 29 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: Ind vs WI: अंतिम 5 ओवरों में भारत ने बनाए 86 रन, इस प्लेयर ने 210 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 7 छक्के
निकोलस पूरन का आठवां टी 20 अर्धशतक
निकोलस पूरन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को क्रम इस मैच में भी जारी रखा। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। ये भारत के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। कोलकाता में ही खेले गए दूसरे वनडे में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने टीम को लगभग जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था।
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल का बड़ा धमाका, पहले FC मैच में ही रच दिया इतिहास, मैच में लगे कुल 6 शतक