New Year 2022: इस बल्लेबाज ने जमाया साल का पहला शतक और इस गेंदबाज के खाते में दर्ज हुआ पहला विकेट

कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने साल 2022 में शतक जमाने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने साल 2022 में शतक जमाने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शतक जमाकर नए साल का शानदार जश्न मनाया। बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने आई जिसका पहला मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। 

टीम को संकट से बाहर निकाला 

Latest Videos

मैच के पहले दिन कॉनवे ने 122 रनों की शानदार पारी खेली। 53.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 227 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का भी जमाया। कॉनवे जब बल्लेबाजी के लिए आए तब कीवी टीम संकट में दिखाई दे रही थी। ऐसे समय में उन्होंने न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में आकर खड़ा कर दिया। 

शरीफुल इस्लाम ने लिया साल का पहला विकेट 

न्यूजीलैंड टीम कॉनवे के शतक से मजबूत स्थिति में आ गई है। मैच के पहले दिन कीवी टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मैच में मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम की खराब शुरुआत से टीम को एक झटका लगा। लॉथम बांग्लादेश के गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विकेटकीपर लिटन दास ने लपका। 

कीवी टीम की ओर से विल यंग ने शानदार 52 रनों की पारी खेली और कॉनवे का अच्छा साथ दिया। उन्होंने पारी में 6 चौके जमाए। इसके अलावा रॉस टेलर (31 रन) और टॉम ब्लेंडेल (11 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गए। हैनरी निकोल्स 32 रन बनाकर पहले दिन नाबाद रहे। खराब रोशनी के कारण मैच 9 गेंद पहले ही खत्म करना पड़ा। बांग्लादेश की ओर से शरीफुट इस्लाम के खाते में दो विकेट आए। वहीं कैप्टन मोमिनुल और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

खतरनाक फॉर्म में हैं कॉनवे

कॉनवे ने साल 2021 में ही 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक वे खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ा था। अब तक उन्होंने केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन इसी में वे 1 दोहरा शतक, 1 शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनके नाम टेस्ट मैचों में 501 रन (7 पारी), वनडे मैचों में 225 रन (3 मैच) और टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 602 रन (20 मैच) दर्ज हैं। कॉनवे का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। 

यह भी पढ़ें: 

Year 2022: सा. अफ्रीका में 19 और इंग्लैंड में 15 साल बाद इतिहास रच सकती है Team India, IPL भी होगा धमाकेदार

Corona की जकड़ में Cricketer, पॉल स्टर्लिंग समेत आयरलैंड क्रिकेट टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव

संन्यास लेने के 7 दिन बाद हरभजन का धोनी पर बड़ा हमला, कहा- अब तक पता नहीं चल सका है कि मुझसे किसे प्रॉब्लम थी

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?