Corona की जकड़ में Cricketer, पॉल स्टर्लिंग समेत आयरलैंड क्रिकेट टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव

स्टार क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 5:48 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 11:19 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। टीम के जमैका रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों को फ्लोरिडा में क्वारंटीन किया गया है। क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। हालांकि, आयरलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन वे अब पूरी तरह से ठीक हैं और अब टीम के साथ जमैका जाने के लिए तैयार हैं। 

कोरोना प्रकोप के कारण रद्द करनी पड़ी थी यूएसए-आयरलैंड सीरीज 

आयरलैंड क्रिकेट टीम 8 से 16 जनवरी के बीच जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 1 टी20 मैच खेलेगी। कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद स्टर्लिंग और गेटकेट 9 जनवरी को टीम में शामिल होंगे। इससे पहले कैंप में कोविड-19 टेस्ट के दौरान निकले मामलों के कारण यूएसए और आयरलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज रद्द कर दी गई थी। 26 दिसंबर पहले वनडे मैच की शुरुआत से पहले यूएसए टीम के खिलाड़ी और मैच की अंपायरिंग टीम कोविड से संक्रमित पाई गई थी। शेष दो वनडे को भी आयरिश स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड संक्रमित होने के चलते रद्द कर दिया गया था। 

कोरोना के कारण एशेज सीरीज भी हो रही है प्रभावित 

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, स्पिन कोच जीतन पटेल, तेज गेंदबाजी मेंटर जॉन लुईस और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग लीड डैरेन वेनेस भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे वे सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं, मिचेल मार्श, निक मैडिन्सन और जोश इंग्लिस को कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: एशेज सीरीज हार के बाद इंग्लिश क्रिकेट में बड़े बदलाव संभव, एडम होलिओक से हुई शुरुआत

SA दौरे के लिए Team India का ऐलान, राहुल को मिली कप्तानी, धवन व चहल की वापसी, शमी को आराम

BCCI ने Virat Kohli को T20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था: चेतन शर्मा

Share this article
click me!