सार

चेतन शर्मा ने कहा कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का अपना था। किसी ने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था। एक बार जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी तो सिलेक्टर्स को एक दिवसीय टीम के कप्तान के बारे में सोचना पड़ा।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कप्तानी को लेकर चल रहे विवाद को नया मोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सिलेक्टर हमेशा चाहते थे कि सफेद रंग के फॉर्मेट (White Ball Format) में एक कप्तान रहे। टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) पर किसी ने दवाब नहीं डाला था। हमने उनसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। वह नहीं माने।

चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सिलेक्टर्स ने विराट कोहली से कहा था कि वे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें। बता दें कि पिछले दिनों बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह एक दिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया था। इसके बाद से इस मुद्दे पर विवाद चला आ रहा है। चेतन शर्मा का बयान दक्षिण अफ्रीका के साथ आने वाले दिनों में होने वाले तीन एक दिवसीय मैच के लिए टीम की घोषणा के वक्त आया है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। 

विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा
चेतन शर्मा ने कहा कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का अपना था। किसी ने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था। एक बार जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी तो सिलेक्टर्स को एक दिवसीय टीम के कप्तान के बारे में सोचना पड़ा। हमारी सोच थी कि सफेद गेंद के फॉर्मेट के लिए एक कप्तान होना चाहिए। ऐसा होने पर सिलेक्टर्स के लिए योजनाएं बनाना आसान हो जाता है। हमने इसके बारे में उन्हें बता दिया था। 

चेतन शर्मा ने कहा कि एक दिवसीय मैच के लिए नए कप्तान चुनने का फैसला सिलेक्टर्स ने लिया था। टेस्ट मैच के लिए टीम चुनने संबंधी बैठक में हम विराट को फैसले के बारे में नहीं बताना चाहते थे। जैसे ही यह बैठक खत्म हुई मैंने विराट को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि सिलेक्टर्स चाहते हैं कि सफेद गेंद के लिए एक कप्तान हो। हमारी अच्छी बातचीत हुई थी। 

बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच नहीं है कन्फ्यूजन 
विराट कोहली और बोर्ड के बीच कन्फ्यूजन के सवाल पर चेतन शर्मा ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है। बोर्ड, सिलेक्टर्स और खिलाड़ियों के बीच कन्फ्यूजन की कोई परेशानी नहीं है। अगर सिलेक्टर्स ने एक फैसला कर लिया है तो आप सिर्फ कैप्टन को इसकी जानकारी दे सकते हैं। मैंने अकेले यह फैसला नहीं किया था। जैसे ही हम इस फैसले पर पहुंचे हमने विराट कोहली को बताया। जब बैठक शुरू हुई थी तब सभी के लिए यह चौकाने वाली बात थी कि विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। हम कभी कोई विवाद नहीं चाहते। 

चेतन शर्मा ने कहा कि हमने भारतीय क्रिकेट के वास्ते विराट से टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था। हमने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है। इससे पहले कप्तानी नहीं छोड़ें। वह नहीं माने। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हर किसी ने विराट कोहली से अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था।


ये भी पढ़ें

SA दौरे के लिए Team India का ऐलान, राहुल को मिली कप्तानी, धवन व चहल की वापसी, शमी को आराम

Nora Fatehi के गानें 'डांस मेरी रानी' पर चहल की वाइफ ने किया ऐसा डांस, देखें Dhanashree Verma का धांसू वीडियो

IND vs SA: नहीं देखा होगा भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा अंदाज, जीत के बाद जमकर थिरके अश्विन, पुजारा और सिराज