साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वन डे के लिए अनुपलब्ध हैं। 

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा वन डे के लिए अनुपलब्ध हैं। रोहित शर्मा चोट की वजह से वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वो चोट की वजह से टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। वन डे के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। जसमीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन व युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद शमी को वन डे में आराम दिया गया है।

केएल राहुल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है। टीम का कप्तान केएल राहुल होंगे। टीम इंडिया में केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (wk), ईशान किशन (wk), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है।

टीम इंडिया के स्टैंडबॉय खिलाड़ी ये हैं

बीसीसीआई के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के अन्य सदस्य के रूप में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज को शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेटर्स के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। टेस्ट टीम एक टेस्ट खेल चुकी है। टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है। नए साल पर 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। जबकि तीन एक दिवसीय मैच भी इस दौरे में खेले जाने हैं। इसके लिए शुक्रवार को टीम का ऐलान किया गया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कार्यक्रम:

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन 
नोट: यह मैच भारत जीत चुका है।

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम:

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

यहभीपढ़ें:

China ने Arunachal क्षेत्रकेकईक्षेत्रोंकेबदलेनाम, बतायाअपनाक्षेत्राधिकार, AP कोभीदियाहैअलगनाम

Gangasagar Mela: ममताबनर्जीनेमेलापररोकलगानेसेकियाइनकार, पूछा-कुंभपरसवालक्योंनहींकिया?

खस्ताहालअर्थव्यवस्थाकेबावजूद Pakistan रक्षाखर्चमेंनहींकररहाकटौती, China से 25 JS-10C फाइटरजेटकीहुईडील