सार

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर कई आरोप लगाए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 24 दिसंबर को क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। अब संन्यास के 7 दिन बाद उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर कई आरोप लगाए हैं। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जिस खिलाड़ी ने 400 विकेट लिए हों, उसे बाहर कैसे बैठाया जा सकता है। इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है कि मुझसे किसे प्रॉब्लम थी।" यहां भज्जी का इशारा धोनी की तरफ था। 

मैंने कहना ही छोड़ दिया...

हरभजन सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जब टीम में चयन नहीं हो रहा था, तब मैंने अपनी बात कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने भी रखी, लेकिन उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। तब मैं समझ गया कि मुझे जवाब नहीं मिलने वाला है। जब बार-बार कहने पर भी जवाब नहीं मिला, तो मैंने कहना ही छोड़ दिया।" 

100 विकेट और ले सकता था...

भज्जी इतना कहकर ही नहीं रुके उन्होंने धोनी पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा, "मैं 31 साल का था तभी मैने टेस्ट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे। यदि मैं 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लेता हूं, तब 8-9 साल में मुझे भरोसा था कि मैं कम से कम और 100 से ज्यादा विकेट ले सकता हूं, लेकिन मुझे ज्यादा मैचों में नहीं खिलाया गया। मुझे टीम में सिलेक्ट भी नहीं किया गया।"  

मैं भी चाहता था कि इंडियन जर्सी में ही इस खेल को अलविदा कहूं...

हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर को संन्यास की घोषणा करते वक्त भी अपने दुख को जाहिर किया था। तब उन्होंने कहा था, "हर क्रिकेटर की तरह मैं भी चाहता था कि इंडियन जर्सी में ही इस खेल को अलविदा कहूं लेकिन तकदीर का शायद कुछ और ही मंजूर था। मैं जिस भी टीम के लिए खेला वहां मेरी 100 प्रतिशत कमिटमेंट रही की मेरी टीम टॉप पर फिनिश करे।" 

भज्जी ने 5 साल पहले खेला था अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच

41 वर्षीय हरभजन सिंह 2007 में ऐतिहासिक टी20 विश्व कप में जीत और 2011 में वनडे विश्व कप की जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। महान ऑफ स्पिनर ने आखिरी बार 03 मार्च, 2016 को टी20 विश्व कप में यूएई के खिलाफ भारत के लिए मैच खेला था। हालांकि, वह लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leagu) में कई फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे और पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेले थे। 

हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर:  

टेस्ट: 

मैच - 103
रन - 2,224
विकेट - 417

वनडे: 

मैच - 236 
रन - 1,237
विकेट - 269 

टी-20: 

मैच - 28
रन - 108 
विकेट- 25

आईपीएल:  

मैच -163
रन - 833 
विकेट: 150 

यह भी पढ़ें: 

Harbhajan Singh Retirement: 23 साल की क्रिकेट यात्रा के बाद हरभजन सिंह ने इस खेल को हमेशा के लिए कहा अलविदा

Harbhajan Singh Retirement: भज्जी के नाम से खौफ खाते थे कंगारू, 21 की उम्र में किया था बड़ा धमाका

Harbhajan Singh Retirement: मैं भी चाहता था कि इंडियन जर्सी में ही इस खेल को अलविदा कहूं: हरभजन सिंह