युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा ने शुक्रवार को अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें वह नोरा फतेही (Nora fatehi) के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय रेस्ट मोड में चल रहे हैं। वहीं, उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपने डांस वीडियो को चलते चर्चा में है। शुक्रवार को धनाश्री ने इंस्टाग्राम पर अपना एक धांसू डांस वीडियो शेयर किया। जिसमें वह गुरु रंधावा (guru randhawa) के गाने 'डांस मेरी रानी' (dance meri rani) पर डांस करती नजर आ रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं धनाश्री के ये धांसू डांस...
धनाश्री ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया और लिखा 'साल का आखिरी दिन, जैसा कि गाने से पता चलता है, मुझे आशा है कि हम सभी 2022 में खुशी से नाचते रहेंगे। बस अपने प्रियजनों के साथ रहें और हर संभव तरीके से खुश रहें। लव यू दोस्तों...' इस वीडियो में धनाश्री ग्रीन कलर का लूज पेंट और शर्ट पहने खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही है और नोरा फतेही के गाने पर उन्हें कांटे की टक्कर दे रही है। उनका धांसू डांस देख फैंस भी उनके मूव्स के कायल हो गए और आधे घंटे से भी कम समय में हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने डांसिंग से इतर अपने सिंगिंग का टैलेंट फैंस को दिखाया और अभिषेक बच्चन-करीन कपूर के गाने 'मेरे हमसफर मेरे हमसफर मेरे पास आ' पर सुर लगाएं। धनाश्री की इस पोस्ट पर उनके पति युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया है और लव इमोजी के साथ लिखा आखिरकार।
बता दें कि युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी हैं। हालांकि, उन्होंने अपना करियर डांसिंग में ही बनाया। अपने सोशल मीडिया के जरिए वह अक्सर नए-नए डांस वीडियो बनाती नजर आ जाती हैं। इंस्टाग्राम पर धनश्री को 4.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, YouTube पर उनके 25.8 लाख फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: नहीं देखा होगा भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा अंदाज, जीत के बाद जमकर थिरके अश्विन, पुजारा और सिराज
Round UP 2021: भारतीय फुटबॉल के लिए यादगार रहा ये साल, ये रही कमियां, 2022 के लिए ये होंगी चुनौतियां