BJP ने गुजरात में तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड , कांग्रेस की हुई अब तक की सबसे बुरी हार

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राज्य की 182 सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें अपने नाम कीं। वहीं, कांग्रेस महज 17 सीटों पर सिमट गई। गुजरात में बड़ी जीत का दावा कर रही आम आदमी पार्टी तो अपने दिग्गज नेताओं की सीट भी नहीं बचा पाई। 

Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राज्य की 182 सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें अपने नाम कीं। वहीं, कांग्रेस महज 17 सीटों पर सिमट गई। गुजरात में बड़ी जीत का दावा कर रही आम आदमी पार्टी तो अपने दिग्गज नेताओं की सीट भी नहीं बचा पाई। इस जीत के साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि गुजरात के इतिहास में अब तक कोई भी पार्टी 149 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई थी, लेकिन इस बार BJP ने इस आंकड़े से कहीं ज्यादा सीटें अपने नाम की हैं।  

37 साल पहले कांग्रेस लाई थी 149 सीटें : 
गुजरात के चुनावी इतिहास को देखें तो 37 साल पहले यानी 1985 में कांग्रेस पार्टी ने माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, बीजेपी ने पीएम मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुआई में 156 सीटों के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।  

Latest Videos

अब तक की सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही कांग्रेस : 
वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उसे अब तक की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले 1990 में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन तब सामने आया था, जब वो सिर्फ 33 सीटें जीत पाई थी। लेकिन इस बार कांग्रेस महज 17 सीटों पर ही सिमट गई। ये गुजरात में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। 

गुजरात में अब तक ऐसा रहा बीजेपी-कांग्रेस का प्रदर्शन : 
गुजरात चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो 1990 में कांग्रेस की 33 सीटें, 2002 में 50 सीटें, 2007 में 59 सीटें, 2012 में 61 सीटें और 2017 में 77 सीटें मिली थीं। वहीं बीजेपी की बात करें तो उसे 1995 में 121 सीटें, 1998 में 117, 2002 में 127, 2007 में 117, 2012 में 115 और 2017 में 99 सीटें मिली थीं। 

लगातार 7वीं बार सरकार बनाएगी BJP :
बता दें कि गुजरात में बीजेपी लगातार 7वीं बार सरकार बनाने जा रही है। 1995 में भाजपा ने पहली बार यहां अपने दम पर सरकार बनाई थी। इसके बाद केशुभाई पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। 2001 में भाजपा ने केशुभाई को हटा कर नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया और इसके बाद 2002, 2007 और 2012 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा जीती। हालांकि, 2017 में बीजेपी जीतने के बाद भी सिर्फ 99 सीटों पर सिमट गई थी। 

27 सालों से लगातार सत्ता पर काबिज है BJP :
बता दें कि गुजरात में बीजेपी 1995 के बाद से लगातार सत्ता में बनी हुई है। बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ही इस बार भी अपना CM फेस बनाया है। गुजरात में इस बार दोनों फेज में कुल 64.3% मतदान हुआ। यह पिछली बार के 69% से काफी कम था। बीते पांच में से तीन चुनाव में वोट प्रतिशत गिरने पर भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 

ये भी देखें : 

गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत का शंखनाद, रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही पार्टी, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC