पंजाब चुनाव: मैं इतना बड़ा आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया, केजरीवाल का PM मोदी-राहुल गांधी पर पलटवार

केजरीवाल ने ये भी कहा कि ये लोग पिछले दो-चार दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने की साजिश रच रहा है। दो टुकड़े करके केजरीवाल उनमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। क्या देश के दो टुकड़े ऐसे ही हो जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 5:46 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 11:25 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब में वोटिंग से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। चर्चित कवि कुमार विश्वास के दावों के बाद कांग्रेस-भाजपा चाेतरफा हमला बोल रही है। दो दिन बाद अब केजरीवाल ने भी तुप्पी तोड़ी है और पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उन्होंने सफाई में दिल्ली के अपने काम गिना डाले। उन्होंने ये भी कहा कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा। 10 साल से गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। 

केजरीवाल से सवाल किया गया कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि झाड़ू वाले आतंकियों से मिल सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ये लोग पिछले दो-चार दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने की साजिश रच रहा है। दो टुकड़े करके केजरीवाल उनमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। क्या देश के दो टुकड़े ऐसे ही हो जाएंगे। ये लोग बोल क्या रहे हैं। कह रहे हैं कि 10 साल से साजिश कर रहा है यह आदमी। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। आपको पता था कि मैं 10 साल से साजिश कर रहा हूं तो इनमें से तीन साल तो कांग्रेस के थे। 7 साल मोदी जी के हैं। तो क्या इनकी एजेंसी सो रही थी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- आखिर क्या है कुमार विश्वास का बयान, जिससे हिल गई है केजरीवाल सरकार, पंजाब चुनाव में बन गया गले की फांस

मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी: केजरीवाल
ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा जो स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है। लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा।

हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे
उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले हमें हराने को सारी पार्टियां एक हो गई हैं। मैं तो कॉन्फिडेंट हूं लेकिन इस गठजोड़ को देखकर नर्वस हूं। ये 70 साल से लूट रहे हैं और आम आदमी पार्टी की कट्टर ईमानदार सरकार होगी। हमारी सरकार बनी तो हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे, माफिया खत्म करेंगे। जिसका नाम आएगा उस पर ऐक्शन लेंगे। हम काम करेंगे और एक-एक माफिया खत्म होंगे। इन माफिया के ऊपर सियासी हाथ हैं।

यह भी पढ़ें-   पंजाब चुनाव : कुमार विश्वास के वीडियो पर रोक लगा बैकफुट पर CEO, चंद घंटे में ही आदेश वापस, जानिए पूरा मामला

केजरीवाल ने ये भी कहा...

पंजाब चुनाव : अलगाववादियों के सहारे पंजाब का CM बनना चाहता था वो, केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास का बड़ा आरोप 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना