पंजाब चुनाव : कुमार विश्वास के वीडियो पर रोक लगा बैकफुट पर CEO, चंद घंटे में ही आदेश वापस, जानिए पूरा मामला

Published : Feb 18, 2022, 09:28 AM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 09:29 AM IST
पंजाब चुनाव : कुमार विश्वास के वीडियो पर रोक लगा बैकफुट पर CEO, चंद घंटे में ही आदेश वापस, जानिए पूरा मामला

सार

कुमार विश्वास ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में दावा किया था केजरीवाल पंजाब में सत्ता के लिए अलगाववादी ताकतों का सहारा भी ले सकते हैं। इस वीडियो के आने के बाद पंजाब और आप में हड़कंप मच गया था। आप की ओर से राघव चड्‌डा ने कुमार विश्वास के आरोपों को गलत करार दिया।

चंडीगढ़ : सीईओ पंजाब ने कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) का वीडियो पर रोक वाले आदेश को वापस ले लिया है। जिसमें विश्वास ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए थे। पंजाब के सीईओ डॉ. करुणा एस राजू ने बताया कि आदेश अनजाने में जारी किया गया था। इसे वापस ले लिया गया है। इस संबंध में मीडिया को कोई निर्देश नहीं दिया गया था।

विश्वास के वीडियो ने बढ़ाया विवाद
कुमार विश्वास ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में दावा किया था केजरीवाल पंजाब (Punjab) में सत्ता के लिए अलगाववादी ताकतों का सहारा भी ले सकते हैं। इस वीडियो के आने के बाद पंजाब और आप में हड़कंप मच गया था। आप की ओर से राघव चड्‌डा ने कुमार विश्वास के आरोपों को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि इन बेइमान ताकतों को कहना चाहूंगा कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में फंसने वाले नहीं है। पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार केजरीवाल और आप को रोकने के लिए बेईमान ताकत साजिश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें-Arvind Kejriwal को Kumar Vishwas का चैलेंज, हिम्मत है तो सामने आओ, bahas me कर लो दो-दो हाथ

चुनाव आयोग का आदेश
इसी बीच पंजाब के चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया था कि वीडियो को न्यूज चैनल और मीडिया संस्थान प्रयोग न करें। लेकिन जैसे ही चुनाव आयोग को अपनी गलती का अहसास हुआ तो तुरंत ही इस पत्र को वापस ले लिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि यह पत्र गलती से जारी हो गया था। 

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव के 2 दिन पहले अज्ञातवास से निकले कुमार विश्वास अब तक कहां थे, अलगाववाद के समर्थन पर राघव चड्‌ढा

केजरीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें
वहीं, केजरीवाल अब इस वीडियो के बाद लगातार निशाने पर है। खासतौर पर हिंदू मतदाताओं के बीच केजरीवाल की खासी आलोचना हो रही है। विपक्ष भी इस वीडियो को भूनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मतदान से दो दिन पहले आए इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी हालांकि लगातार सफाई तो दे रही है, लेकिन वह वीडियो विवाद को खत्म नहीं कर पा रही है। आप जितना इस पर सफाई दे रही है, उतना ही सवालों के घेरे में आती जा रही है। आज सुबह से आप की ओर से लगातार वीडियो पर सफाई दी जा रही है। आज ही पंजाब में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी है। इसलिए वीडियो पर आप की मुश्किल बढ़ती जा रही है। अब जिस तरह से चुनाव आयोग ने वीडियो न चलाने का पत्र भी वापस ले लिया है। एक बार फिर से यह वीडियो चर्चा में आ रहा है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : अलगाववादियों के सहारे पंजाब का CM बनना चाहता था वो, केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास का बड़ा आरोप

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : पठानकोट में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और आप एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?