सार
कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल में हिम्मत है तो सामने आएं और बहस में दो-दो हाथ कर लें।
नई दिल्ली। प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो सामने आएं और बहस में दो-दो हाथ कर लें।
दरअसल, कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने मुझसे कहा कि अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का पीएम बनूंगा। कुमार विश्वास के इस बयान का जवाब देते हुए आप के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने कुमार विश्वास पर प्रोपेगेंडा करने का आरोप लगाया था।
हमारे खून पसीने से बनी सरकार
अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कुमार विश्वास ने गुरुवार को कहा कि उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं। जो हमारे खून-पीसेने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं। मलाई चाटने। इन चिंटुओं से कहना चाहता हूं कि अपने आका को भेजो। अगर हिम्मत है तो आएं सामने। इस देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे। तुम्हारे मैसेज क्या हैं। तुमने बोला क्या है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं किसी भी जगह पर। किसी भी टीवी चैनल या किसी चौराहे पर।
राघव ने पूछा था कि पार्टी में क्यों बने रहे थे विश्वास
बता दें कि कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए जाने के बाद राघव ने कहा था कि केजरीवाल ने यह बात 2017 में कही तो कुमार विश्वास 2018 तक पार्टी में क्यों रहे? राज्यसभा में कुर्सी और पार्टी में मनचाहा पद नहीं मिला तो प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया। कुमार विश्वास को पता था तो उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को यह बात क्यों नहीं बताई? चुनाव से एक-दो दिन पहले यह बात क्यों कही जा रही है?
ये भी पढ़ें