पंजाब चुनाव: केजरीवाल बोले- AAP की सरकार बनी तो हर दफ्तर में लगाएंगे भीमराव अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की फोटो

अरविंद केजरीवाल का कहना था कि पूरे सिस्टम पर गंदी राजनीति हावी होती जा रही है। आजादी दिलाने में किसी भी कुर्बानी या संघर्ष को देखें तो दो शख्सियत ऐसी नजर आती हैं, जो एक तरह से पूरे आजादी के आंदोलन का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को अमृतसर में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनी तो प्रत्येक दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी, बल्कि सिर्फ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) और शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की तस्वीर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी बहुत मुश्किल से मिली थी, इसके लिए बहुत लोगों ने कुर्बानी दी। लंबा संघर्ष किया, लेकिन हम धीरे-धीरे उनकी कुर्बानी, संघर्ष और विचारों को भूलते जा रहे हैं।

केजरीवाल का कहना था कि पूरे सिस्टम पर गंदी राजनीति हावी होती जा रही है। आजादी दिलाने में किसी भी कुर्बानी या संघर्ष को देखें तो दो शख्सियत ऐसी नजर आती हैं, जो एक तरह से पूरे आजादी के आंदोलन का प्रतिनिधित्व करती हैं। और वो हैं- बाबा साहब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह। ये दो आजादी के दिवाने, शख्सियत ऐसी थीं, जो आजादी के जितने भी सैनानी थे, सबका प्रतिनिधित्व करते हैं। हम बाबा साहब के भक्त हैं। उनकी पूजा करते हैं, इसलिए पंजाब सरकार के सभी दफ्तरों में उनकी तस्वीरें लगाई जाएंगी, ताकि उन्हें देखकर हमारी आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके।

Latest Videos

चन्नी पर हमला बोला, कहा-क्या मैं इतना पावरफुल हूं
केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर निशाना साधा और कहा कि क्या चन्नी साहब पर ईडी की रेड मैंने कराई है? अगर मैं इतना पावरफुल हूं तो और लोगों पर भी करा दूं। इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को जालंधर में कहा था कि धर्म एक निजी मामला है। भगवान की पूजा करने का अधिकार सभी को है। धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून जरूर बनना चाहिए लेकिन इसके जरिए किसी को गलत तरीके से प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें डराकर किया गया धर्मांतरण गलत है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में उद्योगपतियों को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था। मैं खुद बनिया हूं लेकिन दिल्ली के बनिया ने मुझे कभी वोट नहीं दिया। मेरे दिल जीतने के बाद उन्होंने वोट देना शुरू किया। हमें 5 साल दीजिए, हम आपका भी दिल जीत लेंगे। 

भुल्लर की रिहाई पर कहा- ये मेरे हाथ में नहीं है
केजरीवाल ने दिल्ली बम ब्लास्ट के दोषी प्रो. दविंदर सिंह भुल्लर की रिहाई के मामले में भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाली दल गंदी राजनीति कर रहा है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन नहीं है। यह केंद्र सरकार के अधीन है। सजा कम करने, सजा माफ करने अथवा रिहाई के मसले को लेकर सेंटेंस रिव्यू बोर्ड एसआरबी की कमेटी फैसला लेती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह सचिव को फोन पर यह कहा है कि इस कमेटी की तत्काल बैठक कराई जाए जिसमें जज भी होते हैं, पुलिस ऑफिसर भी होते हैं, और सचिव स्तर के अधिकारी भी होते हैं। कमेटी का जो भी फैसला होगा उसे तत्काल लेफ्टिनेंट गवर्नर के सामने रखा जाएगा और वह इस फाइल के ऊपर फैसला देंगे।

धड़ से एक है सोहना-मोहना, देगें अलग-अलग वोट... चुनाव आयोग ने की है इनके लिए अलग तैयारी

पंजाब चुनाव: BJP के खांटी नेता मदन मोहन मित्तल ने अकाली दल में जाकर बिगाड़े आनंदपुर साहिब सीट के सियासी समीकरण

पंजाब: संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ी, चुनाव आयोग ने अभी तक नहीं किया पार्टी को रजिस्टर्ड

Punjab Election 2022: चुनावी रैलियों पर रोक, प्रचार के लिए उम्मीदवारों ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

पंजाब चुनाव: बैंक ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्‌ठी, खडूर साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार डिफॉल्टर, नॉमिनेशन रोका जाए

पंजाब चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड