सिद्धू की बीवी को कांग्रेस का करारा जवाब, ‘सम्मान करते हैं, इसलिए टिप्पणी नहीं, आपके पति भी CM फेस पर राजी’

Published : Feb 09, 2022, 05:23 PM IST
सिद्धू की बीवी को कांग्रेस का करारा जवाब, ‘सम्मान करते हैं, इसलिए टिप्पणी नहीं, आपके पति भी CM फेस पर राजी’

सार

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि मैं नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का सम्मान करता हूं, इसलिए उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। 

चंडीगढ़। पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में सीएम फेस की रार अब तक खत्म नहीं हुई है। राहुल गांधी के ऐलान करने से पहले नेताओं की लामबंदी ने खुलकर गुटबाजी को हवा दी, अब जब चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित कर दिया गया है तो पार्टी के दिग्गज नेता इस निर्णय को पचा नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि जब एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से सवाल किया गया तो उनकी मन की टीस निकलकर बाहर आ गई। उन्होंने अपने पति सिद्धू को सीएम फेस के लिए राइट चॉइस बताया था। उन्होंने सीएम फेस पर सवाल भी उठाए थे।

नवजोत कौर के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने नवजोत कौर के सवालों पर जवाब दिया है। उन्होंने चरणजीत चन्नी का बचाव किया और कहा- सीएम फेस का निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से किया गया है। इस मामले में सभी से राय ली गई। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते नवजोत सिद्धू से भी बात हुई और उनको भरोसे में लिया गया। इसके बाद पंजाब चुनाव में कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ से बात की गई। उनकी रायशुमारी ली। इतना ही नहीं,  AICC के मेंमर्स से बात की। पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी पूछा गया। जिसके बाद चरणजीत चन्नी के नाम का ऐलान किया गया। 

यह भी पढ़ें- नवजोत कौर का राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला, कहा- उन्हें गुमराह किया गया, वरना CM के लिए राइट चॉइस थे सिद्धू

नवजोत कौर पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा: शुक्ला
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि मैं नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का सम्मान करता हूं, इसलिए उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें नवजोत कौर ने कहा था कि चुनावी हफनामे को देखा जाए तो वो चन्नी से भी गरीब हैं। इस पर राजीव ने कहा कि चन्नी गरीब परिवार से हैं। उनके बैकग्राउंड ने गरीबी देखी है और गरीबी के दंश को झेला है। वह गरीबी को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह गरीब परिवार से उठकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ें- CM Face की रेस में खुद के जाल में फंस गए बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू, 8 बड़ी वजह से लगा 440 बोल्ट का झटका

बगावत करने वाले कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे
सिद्धू के प्रदेश में प्रचार के लिए नहीं निकलने पर शुक्ला ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिद्धू और सुनील जाखड़ चुनावी सभाएं करेंगे। पार्टी की मीटिंग लेंगे। सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव भी लड़ रहे हैं। शुक्ला ने चुनाव से पहले पार्टी में बगावत पर कहा कि हर चुनाव में बागी होते हैं। पंजाब में बगावत करने वाले कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। कांग्रेस का प्रदेश में वोट बैंक है और वह कांग्रेस को ही मिलेगा।

सिद्धू की पत्नी ने ये कहा था...
नवजोत कौर से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को सीएम के लिए निर्णय लेने में गुमराह किया गया था तो उन्होंने कहा-हां... किसी को इतने हाई पोस्ट पर चुनने के लिए शिक्षा, काम और ईमानदारी को तवज्जो दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा- ‘नवजोत सिंह सिद्धू सीएम पद के लिए सही ऑप्शन होते।’ 

यह भी पढ़ें- अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part-2: नशे ने कर दिया घर का सर्वनाश, पढ़ें एक बुजुर्ग का दर्द

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?