पंजाब चुनाव: डेरा बाबा नानक इलाके में पुजारी की हत्या, गांव वालों ने वोट ना देने का किया ऐलान

Published : Feb 20, 2022, 02:25 PM IST
पंजाब चुनाव: डेरा बाबा नानक इलाके में पुजारी की हत्या, गांव वालों ने वोट ना देने का किया ऐलान

सार

भोजराज गांव के मतदाताओं ने रविदास भवन के पुजारी की हत्या के विरोध में मतदान ना करने का ऐलान किया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक पुजारी की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वोट नहीं देंगे। 

कलानौर। डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के भोजराज गांव में रविवार को बड़ी वारदात हो गई। यहां रविदास मंदिर के पुजारी थोड़ा राम की सुबह करीब 6 बजे हमलावरों ने लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गुरदासपुर के एसएसपी नानक सिंह और डीसी मोहम्मद इश्फाक मौके पर पहुंचे। 

भोजराज गांव के मतदाताओं ने रविदास भवन के पुजारी की हत्या के विरोध में मतदान ना करने का ऐलान किया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक पुजारी की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वोट नहीं देंगे। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य एवं गुरु रविदास भवन के पदाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि सुबह जब पुजारी थोड़ा राम मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पुजारी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव का सबसे शानदार नजारा: बुजुर्गों को चुनरी की छांव देकर वोट डलवा रहीं लड़कियां, बिछा रेड कारपेट

डीसी ने वोटिंग करने की अपील की
गांव में दहशत फैल गई और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। एसएसपी नानक सिंह, डीसी मोहम्मद इश्फाक और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुजारी के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की है। उन्होंने  गांव के मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: डेरा ब्यास का फरमान- अनुयासी अपने विवेक से वोट डालें, मोदी-शाह से मुलाकात ने गरमा दिया था माहौल

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?