पंजाब चुनाव:सिद्धू बोले- CM Face ना बन जाऊं, इसलिए मरी मां को कब्र से निकाल रहे, जानें मजीठिया को कैसे चेताया?

Published : Jan 29, 2022, 03:10 PM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 03:11 PM IST
पंजाब चुनाव:सिद्धू बोले- CM Face ना बन जाऊं, इसलिए मरी मां को कब्र से निकाल रहे, जानें मजीठिया को कैसे चेताया?

सार

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा। मजीठिया का नाम लिए बिना कहा कि शहरों में बदमाशी नहीं चल सकती। जिन पर आरोप है, पुलिस के मामले दर्ज हैं। मैंने किसी को पीटा नहीं, कोई गलत काम नहीं किया। मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। 

अमृतसर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को खुलकर बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने एक दिन पहले अमेरिका से आईं चचेरी बहन सुमन तूर (Suman Toor) के आरोपों पर भी जवाब दिया। सिद्धू ने कहा कि मेरी मरी हुई माता को कब्र से निकाल कर ला रहे हैं। इन्हें (मजीठिया) डर है कि कहीं सिद्धू को सीएम फेस ना घोषित कर दिया जाए। सिद्धू ने इशारों में बिक्रम मजीठिया को चेताया और कहा- यह डर रहे हैं कि सिद्धू अगर सीएम बन गया तो क्या होगा? उन्होंने ये भी कहा कि हां, मैं पाकिस्तान (Pakistan) गया। मैंने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) बनवाया। यह सब मिलकर सिद्धू को गिराना चाहते हैं। लेकिन, सिद्धू एक विचाराधारा है।

सिद्धू ने कहा कि इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा। मजीठिया का नाम लिए बिना कहा कि शहरों में बदमाशी नहीं चल सकती। जिन पर आरोप है, पुलिस के मामले दर्ज हैं। मैंने किसी को पीटा नहीं, कोई गलत काम नहीं किया। मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। मैंने कभी जमीर और ईमान नहीं बेचा। इन्होंने नशा बेचा है। शहर अमन-चैन चाहता है, इसलिए शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता है। लोकतंत्र को डंडातंत्र नहीं बनाना चाहता। सिद्धू ने मजीठिया को झूठा करार दिया।

हिम्मत है तो सिर्फ अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ो
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर पहली बार इल्जाम नहीं लगाया गया। 2007 में मेरे ऊपर केस डलवाया। मैंने सरेंडर किया और जेल गया। सिद्धू ने ना धर्म छोड़ा, ना अमृतसर। सिद्धू ने मजीठिया को ललकारा और बोले- दो जगह से चुनाव क्यों लड़ रहे हो। एक सीट छोड़ो। मैंने किसी पर एक भी पर्चा दर्ज नहीं कराया। सत्य हारता नहीं है। मेरी जिंदगी संघर्ष से बनी है। मुझे सच के साथ चलना है।

पंजाब चुनाव:सिद्धू का मजीठिया को चैलेंज- हिम्मत है तो सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़ो, मैंने कभी जमीर-ईमान नहीं बेचा

पंजाब चुनाव: नामांकन से पहले भगवंत मान ने पूजा की, फिर मां ने कराया मुंह मीठा, नॉमिनेशन में भी साथ गईं, Photos

पंजाब चुनाव में कांग्रेस का CM फेस कौन? सिद्धू या चन्नी, दोनों में क्या खूबियां-क्या मुश्किलें, जानें सब कुछ

सुखपाल खैरा ने कांग्रेस और मंत्री गुरजीत पर अफसोस जताया, बोले- जेल में 78 दिन आत्ममंथन किया, सारी शिकायतें दूर

बिक्रम मजीठिया से मुकाबले में घिरे नवजोत सिंह सिद्धू, जानें आखिर पार्टी से क्यों मांग रहे अब दूसरी सीट?

पंजाब चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', कांग्रेस नेता की पत्नी का संगीन आरोप!
Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट