सार
नवजोत सिंह सिद्धू ने मजीठिया का नाम लिए बिना कहा कि शहरों में बदमाशी नहीं चल सकती। जिन पर आरोप है, पुलिस के मामले दर्ज हैं। मैंने किसी को पीटा नहीं, कोई गलत काम नहीं किया। मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है।
अमृतसर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सिद्धू ने अकाली दल से उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को खुली चेतावनी दी और कहा कि यदि आप (बिक्रम सिंह मजीठिया) में हिम्मत है तो मजीठा सीट छोड़ दें और सिर्फ अमृतसर ईस्ट से ही चुनाव लड़ें। दो सीटों से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं? मैं भी एक ही सीट अमृतसर ईस्ट से मैदान में हूं। बता दें कि एक दिन पहले बिक्रम मजीठिया ने मजीठा सीट और फिर अमृतसर ईस्ट से नामांकन पत्र दाखिल किया है।
सिद्धू ने कहा कि ये शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता, लोकतंत्र को डंडा तंत्र बनाना नहीं चाहता। इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सत्य हारता नहीं है। मेरी जिंदगी संघर्ष से बनी है। मुझे सच के साथ चलना है। मजीठिया का नाम लिए बिना कहा कि शहरों में बदमाशी नहीं चल सकती। जिन पर आरोप है, पुलिस के मामले दर्ज हैं। मैंने किसी को पीटा नहीं, कोई गलत काम नहीं किया। मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। मैंने कभी जमीर और ईमान नहीं बेचा। इन्होंने नशा बेचा है। शहर अमन-चैन चाहता है, इसलिए शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता है। लोकतंत्र को डंडातंत्र नहीं बनाना चाहता। सिद्धू ने मजीठिया को झूठा करार दिया।
सिद्धू ने ना धर्म छोड़ा, ना शहर
उन्होंने कहा कि शहर को कांग्रेस पर भरोसा है। बीजेपी के प्रचारक इन्होंने मरवाए। पीआरटीसी को घाटे में करके अपना ट्रांसपोर्ट चलाया। बादल के मुंह पर जुत्ती लगी, 90 साल की उम्र में। पंथ के नाम पर भर्मा कर 40 साल राज किए। मेरे ऊपर पहली बार इल्जाम नहीं लगाया। 2007 में मेरे ऊपर केस डलवाया। मैंने सरेंडर किया और जेल गया। सिद्धू ने ना धर्म छोड़ा, ना अमृतसर। सिद्धू ने मजीठिया को ललकारा और बोले- दो जगह से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। एक सीट छोड़ो। मैंने एक भी पर्चा किसी पर दर्ज नहीं कराया।
सिद्धू सीएम फेस ना बन जाए, इसलिए मरी माता को कब्र से निकाल रहे
एक दिन पहले अमेरिका से आईं सुमन तूर के आरोपों पर भी सिद्धू ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरी मरी हुई माता को कब्र से निकाल कर ला रहे हैं। इन्हें डर है कि कहीं सिद्धू को सीएम फेस ना घोषित कर दिया जाए। यह डर रहे हैं कि सिद्धू सीएम बन गया तो क्या होगा? उन्होंने ये भी कहा कि हां, मैं पाकिस्तान गया। मैंने करतारपुर कॉरिडोर बनवाया। यह सब मिलकर सिद्धू को गिराना चाहते हैं। लेकिन, सिद्धू एक विचाराधारा है।
पंजाब चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।