UP की सियासी फलक से मायावती गायब, मगर पंजाब चुनाव में क्यों कर रहीं रैली, जानें बड़ी वजह

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान किया गया था। अकाली दल ने प्रदेश की कुल 117 में से 97 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि बसपा के कोटे में 20 सीटें आई हैं। 

चंडीगढ़। यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। बहुजन समाज पार्टी यूपी में छोटे दलों के साथ चुनावी मैदान में है, जबकि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। इस बीच, यूपी में यह चर्चा आम है कि इस बार के चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती इतनी चुप क्यों हैं? क्यों वह सियासी तौर पर सक्रिय नहीं हैं। दूसरी ओर मायावती 8 फरवरी को पंजाब में आ रही हैं। वे यहां नवांशहर में एक रैली को संबोधित करेंगी। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने बताया कि मायावती विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए पंजाब का दौरा करेंगी। 

इसकी शुरुआत 8 फरवरी को नवांशहर में एक बड़ी चुनावी रैली से की जाएगी। इस बार पंजाब में अकाली दल और बसपा का गठबंधन है। जसबीर गढ़ी ने दावा किया कि चुनाव में शिअद-बसपा उम्मीदवार कांग्रेस का सफाया कर देंगे। पार्टी के संस्थापक कांशीराम पंजाब से हैं, इसलिए भी मायावती का यह दौरा महत्वपूर्ण हो जाता है। बता दें कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मायावती की यूपी में कोई चुनावी रैली नहीं हुई है।

Latest Videos

बसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
विधानसभा चुनाव से पहले अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान किया गया था। अकाली दल ने प्रदेश की कुल 117 में से 97 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि बसपा के कोटे में 20 सीटें आई हैं। दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।

पंजाब चुनाव में ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च

पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या में दोषी बलवंत सिंह राजोआना को पैरोल मिली, पिता के भोग में शामिल हो पाएगा

Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का वादा- पंजाब को ऐसा बदलेंगे कि कनाडा गए लोगों के बच्चे घर लौटेंगे

Punjab Election 2022: सिद्धू के खिलाफ पर्चा दाखिल करते ही सक्रिय हुए मजीठिया, कांग्रेस के किले में लगाई सेंध

बिक्रम मजीठिया से मुकाबले में घिरे नवजोत सिंह सिद्धू, जानें आखिर पार्टी से क्यों मांग रहे अब दूसरी सीट?

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल