पंजाब चुनाव: पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को मिलेगा गिफ्ट, जानिए क्या होगा यह खास तोहफा

अमृतसर से चुनाव आयोग ने मतदान के लिए जागरुकता अिभयान की शुरुआत की। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने मतदाप प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटरों को गिफ्ट कूपन देने की पहल की है। इस दौरान उन्होंने कहा-प्रशासन हर तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट पड़े।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 2:26 AM IST

अमृतसर. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 फरवरी को राज्य की नई सरकार चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे। इस बार लाखों ऐसे युवा हैं जो पहली बार वोट करेंगे। 18 से 19 आयुवर्ग के इन युवाओं में वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे इन युवाओं से चुनाव आयोग ने  खुलकर मतदान करने के लिए अपील की है। साथ ही प्रोत्साहन के तौर पर पहली बार वोटिंग करने वाले युवा वोटरों को गिफ्ट भी मिलेगा। 

युवा वोटरों को गिफ्ट कूपन देने की पहल
दरअसल, अमृतसर से चुनाव आयोग ने मतदान के लिए जागरुकता अिभयान की शुरुआत की। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने मतदाप प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटरों को गिफ्ट कूपन देने की पहल की है। इस दौरान उन्होंने कहा-प्रशासन हर तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट पड़े। इसलिए हमने पहली बार मतदान करने वालों को गिफ्ट कूपन देने का ऐलान भी किया है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Punjab Chunav 2022: हॉट सीट अमृतसर ईस्ट से रिपोर्ट, सिद्धू-मजीठिया को AAP के अंडर करंट से खतरा

जानिए युवाओं को कूपन में मिलेगा क्या गिफ्ट
बता दें कि प्रशासन ने जिले में ऐसे 137 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 13 पिंक बूथ और पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए 2 स्पेशल बूथ तैयार कराए हैं। जहां पर पहली बार मतदान करने वाले यूथ वोटरों को एक एनजीओ की तरफ से गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे। इन युवावों को सैलून व फेशियल कूपन,  फोटो स्टूडियो की ओर से फोटो शूट वाले कूपन, इंपलस फिटनेस जिम कूपन, स्पा के लिए 1 महीने की फ्री मेंबरशिप मिलेगी। ऐसे और भी कई कपून हैं जो इन पहले वोटरों को इस बार मतदान करने पर मिलने वाले हैं।

देश के लिए जिम्मेदारी और कर्तव्य निभाने का मौका
वहीं इस पहल के बाद जिले के कुछ नए मतदाताओं ने कहा कि मतदान देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य निभाने का मौका है। देशवासियों को गंभीरता के साथ मतदान करना चाहिए ताकि देशवासियों को एक अच्छी और स्वस्थ सरकार मिल सके। वहीं राज्य की लड़कियों में भी वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।

Punjab Chunav: मंत्री राणा के खिलाफ AAP की मंजू ने कोर्ट में लगाई याचिका, कहा- एफिडेविट में दी गई गलत जानकारी

PM मोदी का पंजाब मिशन शुरू: 14 फरवरी को पहली फिजिकल रैली, बेहद महत्वपूर्ण होगी प्रधानमंत्री की ये चुनावी सभा

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया