एक्सिस-इंडिया टुडे के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। कांग्रेस का वोट प्रतिशत सिर्फ 28 प्रतिशत का अनुमान जताया गया है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 28 प्रतिशत और आप 41 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।
नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के एग्जिट पोल (Exit Poll) सोमवार शाम जारी कर दिए गए है। सर्वे रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में इस बार आप की सरकार बनती नजर आ रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली है, मगर एग्जिट पोल में आप को बहुमत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ कांग्रेस के सामने अब विपक्ष की कुर्सी बचाना भी मुश्किल दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव में BSP को मिल रहीं 7-15 सीटें, सुस्त पड़ी हाथी की रफ्तार
एक्सिस- इंडिया टुडे - आप ही आप
एक्सिस-इंडिया टुडे के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है और भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। कांग्रेस का वोट प्रतिशत सिर्फ 28 प्रतिशत का अनुमान जताया गया है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 28 प्रतिशत और आप 41 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। आजतक-एक्सिस के एग्जिट पोल में पंजाब में आप को 76 से 90 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस 19 से 31 सीट पर सिमटती दिख रही है। भाजपा को शून्य से चार सीट मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- Punjab Exit Poll 2022 LIVE: सभी सर्वे रिपोर्ट में आप को बहुमत का अनुमान, विपक्ष में
आप सबसे आगे
वहीं, TV9 के सर्वे में आप को 56 से 61 सीट, कांग्रेस को 24 से 19 सीट, अकाली गठबंधन को 22 से 26 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, भाजपा और पीएलसी को 1 से 6 सीट तथा अन्य को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, न्यूज 18 के एग्जिट पोल में आप को 71 सीट, कांग्रेस को 26, अकाली गठबंधन को 17, भाजपा को 3 और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। रिपब्लिक P-MARQ की रिपोर्ट में आप को 62 से 70, कांग्रेस को 23 से 31 अकाली दल काे 16 से 24 और अन्य को एक से 3 सीट मिलने का अनुमान है।
चाणक्य का सर्वे
पंजाब चुनाव में चाणक्य के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस को सिर्फ 10 सीट मिलती दिख रही है। वहीं, आप को 100 सीट, अकाली गठबंधन को 6 सीट और अन्य शून्य सीट मिलती दिख रही है। वहीं, टाइम्स नाऊ के सर्वे रिपोर्ट में भी आप को बहुमत मिलता दिख रहा है। टाइम्स के सर्वे में आप को 70 सीट, कांग्रेस को 22 सीट, अकाली गठबंधन को 19 सीट, भाजपा और पीएलएस को 5 सीट जबकि अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- Goa Exit Poll 2022 LIVE : एग्जिट पोल में किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत, टीएमसी गठबंधन बन सकती है किंगमेकर
मालवा में आप मजबूत
पंजाब में इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम वोटिंग हुई है। पिछले चुनाव में पंजाब में 77.20 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं इस बार 71.95 फीसदी वोटिंग हुई है। दोआबा और माझा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटा है जबकि मालवा क्षेत्र में भारी मतदान हुआ है। मालवा में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति बेहद मजबूत है।
असली एग्जिट पोल का नजीजा 10 मार्च को
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ( Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने पंजाब में आप की सरकार बनने का दावा किया है। पंजाब एग्जिट पोल पर र उन्होंने कहा कि जनता ने किसे कितने वोट दिए हैं इसका असली एग्ज़िट पोल 10 मार्च को सामने आएगा।
ये भी पढ़ें- Manipur exit poll 2022 : एग्जिट पोल में खिल रहा कमल, देखें कितने पीछे छूटी कांग्रेस, अन्य का खाता
जेपी नड्डा ने त्रिशंकु परिणाम की जताई आशंका
आप के दावे से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब में इस बार त्रिशंकु बहुमत (Punjab Hung Assembly) की उम्मीद जताई है। नड्डा का कहना है कि पंजाब में इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा । जेपी नड्डा पंजाब में किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। 10 मार्च को काउंटिंग के बाद इसके बारे में सोचा जाएगा।
अमित शाह ने की भविष्यवाणी
वहीं बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी किसी को भी बहुमत नहीं मिलने की बात कही थी। अकाली दल ने भी त्रिशुंक विधानसभा की ही बात दोहराई है। वहीं सीटें कम पड़ने पर अकाली दल ने बीजेपी का दामन थामने की बात कही थी।