राजन गिल ने अकाली दल जॉइन करते ही कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी। गिल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हर सीट को बेचा है। कांग्रेस पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश चौधरी ने कांग्रेस को पतन की और ला दिया है।
अमृतसर। पंजाब के तरनतारन जिले के खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भाई राजन गिल ने अकाली दल जॉइन कर लिया है। बुधवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया की उपस्थिति में राजन गिल ने अकाली दल की सदस्यता ली। इस दौरान सुखबीर बादल खुद अमृतसर पहुंचे और उन्हें पंजाब अकाली दल का जनरल सेक्रेटरी भी एनाउंस कर दिया है। राजन गिल ने अकाली दल जॉइन करने पर परिवार की सहमति लेने की बात भी कही है।
बता दें कि खडूर साहिब से कांग्रेस 42 साल बाद लोकसभा सीट जीती और जसबीर सिंह डिंपा सांसद बने। सांसद डिंपा ने कांग्रेस से भाई राजन के लिए टिकट मांगा था। लेकिन, पार्टी ने मांग को दरकिनार कर दिया। जिसके बाद डिंपा ने आज ट्वीट कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी से ऊपर उठकर ईमानदार उम्मीदवारों को वोट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: रामरहीम के आते ही इलेक्शन मोड में डेरा सच्चा सौदा, बाबा का जल्द ऐलान- किस पार्टी को करेंगे सपोर्ट
राजन बोले- कांग्रेस में टिकट बेचे गए, सिद्धू और हरीश ने पतन की तरफ ला दिया
इधर, राजन गिल ने अकाली दल जॉइन करते ही कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी। गिल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हर सीट को बेचा है। कांग्रेस पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश चौधरी ने कांग्रेस को पतन की और ला दिया है। कांग्रेस की लड़ाई अब सिर्फ कैप्टन की लोक पंजाब कांग्रेस तक ही सीमित रहने वाली है। उन्होंने बताया कि अकाली दल की सोच के साथ उनकी सहमति है। आम आदमी पार्टी बाहर की है। कल कभी दिल्ली गए तो लौटेंगे भी या नहीं। राजन ने यह कहा कि माझा की सियासत में भूचाल ला दिया है कि वह यहां अपने परिवार की सहमति से ही बैठे हैं।
कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही: सुखबीर
सुखबीर बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अब पहली जैसी नहीं रही। हाइकमान को विचार करना चाहिए कि यह क्यों हो रहा है। पुराने कांग्रेसी पार्टी छोड़ रहे हैं। सिद्धू पार्टियां बदल कर यहां पहुंचे, उन्हें प्रधान बना दिया गया। हरीश चौधरी राजस्थान को छोड़कर पंजाब में बैठे हैं। सिद्धू अभी भी बात-बात पर हाइकामन को ब्लैकमेल करते हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : कांग्रेस में नहीं थम रही अंदरुनी कलह, अब सांसद जसबीर सिंह डिंपा के ट्वीट ने बढ़ाया सियासी तापमान
सिद्धू को डर का भय सताने लगा है: बिक्रम
बिक्रम सिंह मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्र पढ़ते हुए वायरल वीडियो पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अब उनकी हार दिख रही है, तभी वह तंत्र-मंत्र पढ़ रहे हैं। सिद्धू को तो हार का डर सताने लगा है।
यह भी पढ़ें