पंजाब चुनाव: पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं पर बरसाएं जाएंगे फूल, किया जाएगा वेलकम, जानें खास तैयारियां

Published : Feb 19, 2022, 05:51 PM IST
पंजाब चुनाव: पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं पर बरसाएं जाएंगे फूल, किया जाएगा वेलकम, जानें खास तैयारियां

सार

दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 196 गुलाबी मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। यानी यहां सारी निर्वाचन प्रक्रिया को महिला कर्मचारी ही संपन्न कराएंगी। इसके अलावा, 2013 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। 

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स का बूथ पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन पर फूल बरसाए जाएंगे। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीकाकरण से मतदान का कोई लेना-देना नहीं है। 

दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 196 गुलाबी मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। यानी यहां सारी निर्वाचन प्रक्रिया को महिला कर्मचारी ही संपन्न कराएंगी। इसके अलावा, 2013 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। 171 चौकियां भी बनाई गई हैं। 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कई स्थानों पर 4 से 6 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, ताकि भीड़ ना जमा हो। नए मतदाताओं के लिए फूलों की व्यवस्था की गई है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : सीविजिल मोबाइल एप पर मिली 10 हजार से ज्यादा शिकायतें, 100 मिनट से कम समय में ज्यादातर का समाधान

ज्यादातर शिकायतों की जांच कर ली गई
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कुल 22827 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसमें से ज्यादातर की जांच पूरी हो चुकी है। जो कुछ हर गई, उनकी जांच की जा रही है। चुनाव आचार संहिता के बाद से प्रचार खत्म होने तक 35 करोड़ रुपये की शराब समेत करीब 500 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: पहली बार चार कोणीय मुकाबला, वोटिंग से पहले क्या है धुरंधरों की स्थिति, जानें सब कुछ

मलेरकोटला के निर्दलीय प्रत्याशी पर कार्रवाई होगी
गिल विधानसभा क्षेत्र (लुधियाना) और अमृतसर में उम्मीदवारों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें पटियाला और मलेरकोटला से दो उम्मीदवारों की जानकारी मिली है। उनकी जांच की जा रही है। निर्दलीय प्रत्याशी मलेरकोटला ने भी जानकारी छिपाई, उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: 117 सीटों पर मतदान कल, 94 साल के प्रकाश सिंह बादल समेत 1304 कैंडिडेट्स की किस्मत लिखेंगे मतदाता

डराने-धमकाने वाले पर कार्रवाई करेंगे
मतदान कराने वाली पार्टियों ने अपनी अपनी ड्यूटी संभाल ली है। उन्होंने कहा कि बिना किसी डर, दबाव और लालच के मतदान करे। ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम भी चलाया गया था। मतदान के दिन भी आम मतदाता जागरूक रहे, यदि उन्हें लगे कि कोई उम्मीदवार या उसका समर्थक किसी भी वोटर को धमका रहे हैं, या डरा रहे हैं तो इसकी शिकायत तुरंत ही चुनाव आयोग को करें। इस तरह की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?