PM मोदी और CM योगी को अपशब्द कहने के मामले में BSP पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कथित रूप से अपशब्द कहने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा के खिलाफ बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस ने बताया कि स्थानीय बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की शिकायत के बाद बुलंदशहर के अहमदगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

बुलंदशहर: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) के नजदीक आते ही सिसासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में नेता विपक्षी दल पर हमला करने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं। कुछ नेता ऐसे भी है जो विपक्ष में बैठे नेताओं को अपशब्द कहने से भी नहीं चूक रहे हैं। बीते मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान बीएसपी (BSP) और बीजेपी (BJP) विधायक आपस में भिड़ गए। बात इतनी आगे बढ़ गई कि  बीएसपी पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पीएम और सीएम को अपशब्द कहने लगे। 

प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कथित रूप से अपशब्द कहने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा के खिलाफ बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा में डिबाई क्षेत्र का प्रतिनिधितव कर चुके शर्मा को गुड्डू पंडित के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की शिकायत के बाद बुलंदशहर के अहमदगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

गिरिराज सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि शर्मा ने मंगलवार को एक विवाह समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच हुए शाब्दिक विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। सिंह ने शर्मा पर जान से मारने की धमकी देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 505(2) एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया है। शर्मा ने कथित तौर पर इन आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि उन्होंने किसी को भी गाली नहीं दी है। आपको बता दें कि श्रीभगवान शर्मा 2007 से 2017 तक विधायक रह चुके हैं।

Video: बीजेपी नेता के सामने बैठकर मोदी-योगी को गाली दे रहा गाली, देखिए फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी