सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की नई फिल्म के सेट की तस्वीरें वायरल, दो एक्ट्रेस संग कर रहे शूटिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘अवैध’ को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। बात फिल्म के टाइटल की हो या फिर सेट से वायरल तस्वीरों की हो, फिल्म ने रिलीज से पहले ही भोजपुरी सिने प्रेमियों के दिलो दिमाग पर दस्तक दे दी है।

Gagan Gurjar | Published : Apr 24, 2023 12:30 PM
18

एक बार फिर से फिल्म की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जो बेहद आकर्षक और कौतूहल पैदा करने वाले हैं। फिल्म की इन तस्वीरों में खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) और अपर्णा मलिक (Aparnna Mallik) की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।

28

बात करें इन तस्वीरों की तो इसमें खेसारीलाल यादव एक आम ग्रामीण की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में खेसारी अपर्णा मलिक के साथ हैं, तो कुछ तस्वीर में फिल्म में आईपीएस बनी यामिनी सिंह के साथ आकर्षक लुक में नजर आ रहे हैं।

38

इस फिल्म से अपर्णा भोजपुरी पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं, जो सेट पर खूब मेहनत करती नजर आती हैं। वे इससे पहले आधा दर्जन साउथ की फिल्में कर चुकीं है और अब भोजपुरी इंडस्ट्री में इस फिल्म से जलवा बिखेरने को तैयार हैं। खेसारीलाल यादव के साथ उनकी स्क्रीन केमिस्ट्री सटीक होने वाली है। इसका दावा फिल्म के निर्देशक नीरज –रणधीर कर चुके हैं।

48

फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्टगंज में जोर शोर से चल रही है। 

58

फिल्म की शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हुई है, लेकिन खेसारीलाल यादव के इस पायलट प्रोजेक्ट ने इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है।

68

भोजपुरी फिल्म 'अवैध' का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज - रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं।

78

इस फिल्म की कहानी, संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है।

88

फिल्म में खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह, अपर्णा मलिक के अलावा समर्थ चतुर्वेदी, के. के. गोस्वामी, देव सिंह, सुबोध सेठ, महेश राजा, प्रेम दूबे, मनीष आनंद, सैकत चटर्जी, ओ पी कश्यप, सोनू पांडे, अष्टभुज मिश्रा और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें…

काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics

प्रियंका चोपड़ा असल जिंदगी में करने लगी थीं 'ऐतराज' की सोनिया जैसी हरकतें, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos