इस फिल्म से अपर्णा भोजपुरी पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं, जो सेट पर खूब मेहनत करती नजर आती हैं। वे इससे पहले आधा दर्जन साउथ की फिल्में कर चुकीं है और अब भोजपुरी इंडस्ट्री में इस फिल्म से जलवा बिखेरने को तैयार हैं। खेसारीलाल यादव के साथ उनकी स्क्रीन केमिस्ट्री सटीक होने वाली है। इसका दावा फिल्म के निर्देशक नीरज –रणधीर कर चुके हैं।