Adipurush: थिएटर मालिकों ने हनुमान जी की रिजर्व सीट को सजाया फूलों से, लगाई बजरंग बली की तस्वीर

Published : Jun 16, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 08:39 AM IST
adipurush hanuman reserved seat

सार

Adipurush Hanuman Reserved Seat: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष दुनियाभर के सिनेमाघरों में 2डी और 3डी में रिलीज हो गई है। वहीं, सिनेमाघरों में हनुमान जी के एक सीट रिजर्व रखी गई है और इसे फूलों से सजाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैसा कि पहले ही घोषणा कर दी गई थी हर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व रहेगी और वैसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि थिएटर मालिकों ने सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व कर और इस पर हनुमान जी की तस्वीर रखी है। इस तस्वीर को फूलों की पंखुड़ियां और केसरिया माला के साथ सजाया गया है। बता दें कि अपनी घोषणा के लगभग तीन साल बाद, माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग नंबरों में अपने रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। ओम राउत की फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग को राम, सीता, रावण और हनुमान के रूप में दिखाया गया है।

आदिपुरुष के मेकर्स ने की थी घोषणा

पिछले हफ्ते मेकर्स ने एक विशेष घोषणा की थी कि आदिपुरुष को दिखाने वाले हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित होगी। उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर कहा था-"जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं । यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास के राम अभिनीत आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाला हर थिएटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट को बिना बेचे आरक्षित करेगा"। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही सिनेमाघरों में एक सीट पर बजरंग बली की तस्वीर रखकर सजा दिया था।

700 करोड़ के बजट वाली फिल्म है Adipurush

डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म Adipurush को करीब 700 करोड़ के बजट में तैयार है। इस फिल्म हाई ऑक्टेन सीन्स के लिए एडवांस VFX का यूज किया है। फिल्म की हुई जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ ही बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने अपने बैनर टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के तहत किया है।

 

ये भी पढ़ें...

सुनामी लाने को तैयार Adipurush, पठान-बाहुबली 2-RRR का तोड़ेगी रिकॉर्ड

Flop प्रभास की Adipurush के बारे में 10 दिलचस्प बातें, खास है 1 Fact

6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े