काजोल का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ हद तक मोटी लग रही हैं और इसी के चलते इंटरनेट यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। कोई उन्हें प्रेग्नेंट बता रहा है तो कोई उनकी तुलना भैंस से कर रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajoll) शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुईं। इस दौरान 48 साल की काजोल ने साटिन आउटफिट पहना हुआ था। इस थाई स्लिट ब्राउन स्लिप ड्रेस में वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं। हालांकि, उनके बढ़े हुए वजन के चलते लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग तो ये कयास तक लगा रहे हैं कि कहीं काजोल प्रेग्नेंट तो नहीं हैं।
मसलन एक यूजर ने लिखा है, "लगता है अजय सर वापस पापा बनने वाले हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तुझे देखा तो ये जाना सनम, भैंस होती है भयानक सनम।" एक यूजर पूछा है, "क्या वे प्रेग्नेंट हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "बहुत मोटी हो गई है। बमुश्किल चल पा रही है।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'सलाम वेंकी' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'लस्ट स्टोरीज 2' और कयोज़े ईरानी की अगली फिल्म शामिल हैं।
और पढ़ें…
क्या शाहरुख़ खान हैं अंतिम सुपरस्टार? एक्टर के दावे पर कार्तिक आर्यन ने दिया करारा जवाब
कार्तिक आर्यन क्यों कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल? जानिए एक्टर ने क्या जवाब दिया
शाहरुख़ खान की 8 बड़े बजट की फ़िल्में, बॉक्स पर 3 तो लागत भी नहीं निकाल पाईं
'बड़े मियां छोटे मियां' के मुहूर्त में मस्ती के मूड में दिखे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, देखें 6 PHOTOS