250 से ज्यादा लड़कियों का रेप, नाबालिगों को भी नहीं छोड़ा, दिल दहला देगा 'Ajmer 92' का ट्रेलर

Published : Jul 17, 2023, 05:41 PM ISTUpdated : Jul 17, 2023, 06:42 PM IST
Ajmer 92 Trailer

सार

पुष्पेन्द्र सिंह के निर्देशन में बनी 'अजमेर 92' 1992 में घटी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। बताया जाता है कि उस वक्त 250 से ज्यादा लड़कियों के गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग से पूरा राजस्थान हिल गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म ' अजमेर 92' (Ajmer 92) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर से साफ़ कि यह कहानी साल 1992 में सामने आई उस घटना के बारे में है, जिसमें 250 से ज्यादा गैर मुस्लिम लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका सालों तक रेप किया गया था। इन लड़कियों में कई लड़कियां ऐसी थीं, जो नाबालिग थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना को अंजाम देने वाले ग्रुप का नेतृत्व फारुक और नफीस चिस्ती कर रहे थे, जो अजमेर दरगाह का प्रबंधन संभालने वाले प्रतिष्ठित खादिम परिवार से ताल्ल्लुक रखते थे। बताया जाता है कि उनका ग्रुप बंगलों या फार्महाउस पर लड़कियों का गैंगरेप करता था और फिर उनकी नंगी तस्वीरें खींचकर उन्हें सर्कुलेट कर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।

‘अजमेर 92’ के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने दिया संदेश

मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए यूट्यूब पर इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "ग्रिपिंग ट्रेलर में रेप की शिकार हुईं कई नाबालिग लड़कियों की ख़ुदकुशी को दिखाया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर दहशत और उन्माद फ़ैल गया था। कहानी यह बताती है कि पावरफुल लोगों द्वारा दुखी लड़कियों को कैसे ब्लैकमेल किया जाता है। अजमेर 92 महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण का भाव जगाने, उन्हें चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करने और किसी भी अत्याचार के खिलाफ निडरता से बोलने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद रखता है।"

‘अजमेर 92’ के ट्रेलर में क्या दिखा?

ट्रेलर में लड़कियों के एक के बाद एक रेप, उनकी ब्लैकमेलिंग और उनकी ख़ुदकुशी जैसे पहलुओं पर रोशनी डाली गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि कैसे पुलिस प्रशासन और राजनेताओं ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी।

21 जुलाई को रिलीज होगी ‘अजमेर 92’

'अजमेर 92' का निर्देशन पुष्पेन्द्र सिंह ने किया है, जबकि इसकी कहानी सूरज पाल रजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह ने मिलकर लिखी है। फिल्म में करण वर्मा, सुमीत सिंह, राजेश शर्मा, ईशान मिश्रा, अलका अमीन, महेश बलराज, आकाश दहिया, अनूप गौतम, मनोज जोशी, ब्रिजेन्द्र काला, शालिनी कपूर, सीरत कौर, शाहनवाज़ खान, उन्नति पांडे, सयाजी शिंदे और ज़रीना वहाब जैसे कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

'ग़दर' के खिलाफ था पूरा बॉलीवुड, सनी देओल का शॉकिंग खुलासा

OMG! इन 11 फिल्मों ने पढ़ाया SEX का पाठ, जानिए कौन हिट, कौन रही फ्लॉप

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल