Ananya Panday हर महीने कितना कमाती हैं, इतनी है एक फिल्म की फीस और कुल संपत्ति

Published : Oct 30, 2025, 07:00 AM IST

अनन्या पांडे 27 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई में हुआ था। वे चंकी पांडे की बेटी हैं। जन्मदिन के मौके पर जानते हैं अनन्या महीने में कितना कमा लेती हैं। उनके पास कितनी संपत्ति है और वे एक फिल्म में काम करने कितनी फीस लेती हैं। 

PREV
17
27 साल की हुईं अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 27 साल की हो गई हैं। अनन्या का फिल्मी करियर खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक के करियर में खुद के दम पर एक भी हिट मूवी नहीं दी है। इसी बीच जन्मदिन पर जानते हैं उनकी संपत्ति, फीस, लग्जरी कारों आदि के बारे में…

27
कितनी है अनन्या पांडे की संपत्ति

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे के पास तकरीबन 74 करोड़ की संपत्ति है। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के हिसाब से उनकी मंथली इनकम 60 लाख रुपए है और वे सालाना करीब 7 करोड़ कमा लेती हैं।

ये भी पढ़ें... Ayushmann Khurrana की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी थामा, लिस्ट में बाकी 4 मूवी कौन सी?

37
क्या है अनन्या पांडे का इनकम सोर्सेस

अनन्या पांडे के इनकम सोर्सेस की बात करें तो वे एक फिल्म में काम करने 3 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। वे सोशल मीडिय पोस्ट से कमाई करती हैं। इन पोस्ट से वे 50 लाख रुपए कमाती हैं। इसके अलावा वे डिफरेंट ब्रांड एंडोर्समेंट से 60 लाख रुपए तक की कमाई करती हैं।

47
कितनी प्रॉपर्टी है अनन्या पांडे के पास

अनन्या पांडे की प्रॉपर्टी की बात करें तो 2023 में उन्होंने बांद्रा के सेंट एंड्रयूज स्ट्रीट पर 2 बेडरूम का फ्लैट खरीदा था, जिसका इंटीरियर गौरी खान ने डिजाइन किया था। मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट की मानें तो इस लोकेशन पर अपार्टमेंट्स की कीमत 1.5 से 9.5 करोड़ के बीच है। पाली हिल पर उनका घर है, जिसकी कीमत 10 करोड़ है।

57
अनन्या पांडे के पास हैं लग्जरी कारें

अनन्या पांडे के गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो उनके पास 1.70 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1.84 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट, 88 लाख तक की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और 50 लाख की स्कोडा कोडियाक सहित अन्य कारें हैं। वहीं, अनन्या को महंगे बैग्स कैरी करने का भी शौक है। उनके पास जूडिथ लीबर , लुई वुइटन, बोट्टेगा वेनेता जैसे ब्रांड्स के बैग्स हैं।

67
अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म का नाम

अनन्या पांडे ने 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा और प्रोड्यूसर करन जौहर की इस फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी थे। 65 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 98.16 करोड़ का बिजनेस किया था।

77
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्में

अनन्या पांडे इसी साल आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आईं थीं। उनकी अपकमिंग फिल्में तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और चांद मेरा दिल है। एक फिल्म इसी साल और दूसरी 2026 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... एक तारीख-2 फिल्म और सुपरस्टार अजय देवगन-रणबीर कपूर में भिड़त, कौन बना BO सरताज

Read more Photos on

Recommended Stories