क्या है एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक की वजह? हुआ खुलासा, सामने आया सच

Published : Nov 21, 2024, 11:24 AM IST
ar rahman saira banu divorce

सार

एआर रहमान और सायरा बानो ने 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इस खबर के साथ ही रहमान के बैंड की बेसिस्ट मोहिनी डे के तलाक की खबर ने भी तूल पकड़ा, जिससे कई अफवाहें उड़ीं। सायरा की वकील ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सच्चाई बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में इस वक्त जो खबर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बनी हुई है, वो है एआर रहमान (AR Rahman) का पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से तलाक। इसी बीच रहमान के बैंड की बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है। इस खबर के वायरल होते ही अफवाह फैली कि रहमान और मोहिनी के बीच लिंकअप है और यही दोनों के ताक का कारण है। हालांकि, सायरा बानो की वकील ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी और सच क्या है, पूरा मामला क्लियर किया।

29 साल बाद अलग हुए एआर रहमान-सायरा बानो

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की। इसके साथ ही यह भी एक इत्तेफाक रहा कि जिस दिन रहमान ने पत्नी से अलग होने की घोषणा की उसी दिन उनकी बैंड की बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी अपनी शादी को खत्म करने की घोषणा की। मोहिनी के पति से अलग होने की खबर आते ही ये अफवाह फैल गई कि रहमान और उनके बीच लिंकअप है और इसी वजह से रिश्ता टूटा है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, सायरा की वकील ने क्लियर किया और रहमान-मोहिनी के रिलेशन को खारिच किया।

क्या बोली सायरा बानो की वकील

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने कहा- रहमान-सायरा के तलाक का मोहिनी से कोई संबंध नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने अलग होने का फैसला खुद लिया। दोनों ने मंगलवार शाम को अपने अलग होने की घोषणा की और उन्होंने अपने रिश्तों में भावनात्मक तनाव बताया था। उन्होंने आगे कहा कि लंबी शादियां कई उतार-चढ़ाव से गुजरती हैं और इनके साथ भी करीब-करीब ऐसा हुआ होगा। वंदना ने यह भी कहा कि रहमान-सायरा के अलगाव में फाइनेंशियल मेटर की फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। दोनों एक-दूसरे को आगे भी सपोर्ट करते रहेंगे। बताया जा रहा है कि रहमान-सायरा के तीन बच्चे दो बेटियां खतीजा और रहीमा और एक बेटा जिसका नाम अमीन रहमान है, ने भी पेरेंट्स के डिसीजन का सम्मान किया।

कौन है एआर रहमान के बैंड की बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे

एआर रहमान के बैंड की बैस बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे 29 साल की हैं, जो गान बांग्ला के विंड ऑफ चेंज का भी हिस्सा हैं। उन्होंने दुनियाभर में 40 से ज्यादा शो में रहमान के साथ परफॉर्म किया। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा की। उन्होंने लिखा था- "जिस बड़ी चीज की हम कामना करते हैं वह दुनिया में हर किसी के लिए प्यार है। आपने हमें जितना भी सपोर्ट किया, हम उसके लिए आपकी सराहना करते हैं। इस समय हमारे लिए पॉजिटिव रहे और हमारे फैसले का सम्मान करें। इसके साथ ही हमारी निजता को भी बनाएं रखे। मोहिनी की इस घोषणा के बाद कईयों ने रहमान की तलाक की घोषणा को इससे जोड़ा, हालांकि, बाद में सायरा की वकील ने सब चीजें स्पष्ट कर दी।

ये भी पढ़ें...

कौन हैं बॉलीवुड के सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स? चौंकाने वाला है 8वां नाम

कौन है वो औरत जिसके आते ही सलमान खान के घर में मच गया था बवाल?

 

PREV

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा