Chhaava Prediction: क्या विक्की कौशल को मिलेगी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग?

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। शानदार एडवांस बुकिंग के साथ, क्या यह विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होगी?

Vicky Kaushal Chhaava Prediction: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) रिलीज के लिए तैयार है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के लिए छावा की टिकिट बिक्री शानदार हुई है। फिल्म के टिकिट बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है छावा विक्की कौशल के करियर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है।

फिल्म छावा पर टिकीं है सबकी निगाहें

सभी की निगाहें इस वक्त विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा पर टिकीं हैं। छत्रपति शिवाजी के पुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित पीरियड एक्शन ड्रामा 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित छावा को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का कहना है कि इसको शानदार ओपनिंग मिलेगी। उनका कहना है कि छावा के ट्रेलर ने फिल्म के लिए लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है। लोग इस कहानी को देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म की कहानी महाराष्ट्र केंद्रित है, इसलिए बॉम्बे और महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत बेहतर होगी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें.… सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन

विक्की कौशल की छावा के बारे में

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म छावा को लेकर कहा कि इसके एक्शन, भव्यता और सेट देखने लायक हैं। विक्की कौशल बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना का लुक भी शानदार है। उनका कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी है, मेरिट के आधार पर ये पहले दिन फिल्म 18-20 करोड़ कमा सकती है। कोमल नहाटा की मानें तो छावा के साथ विक्की अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करेंगे। इस फिल्म से पहले उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बैड न्यूज (8.50 करोड़ रुपए) है।

130 करोड़ है छावा का बजट

विक्की कौशल की फिल्म छावा को डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने 130 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है और इसमें संगीत एआर रहमान का है। Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो छावा ने अभी तक इंडिया में 3 लाख 11 हजार 772 से ज्यादा टिकिट बेच डाले हैं। फिल्म एडवांस बुकिंग में पहले ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें.…

Dhoom Dhaam स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, खल्लास गर्ल के आगे फीकी पड़ी यामी गौतम

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज