Chhaava Prediction: क्या विक्की कौशल को मिलेगी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग?

Published : Feb 13, 2025, 10:34 AM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 12:37 PM IST
vicky kaushal chhaava box office prediction

सार

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। शानदार एडवांस बुकिंग के साथ, क्या यह विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होगी?

Vicky Kaushal Chhaava Prediction: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) रिलीज के लिए तैयार है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के लिए छावा की टिकिट बिक्री शानदार हुई है। फिल्म के टिकिट बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है छावा विक्की कौशल के करियर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है।

फिल्म छावा पर टिकीं है सबकी निगाहें

सभी की निगाहें इस वक्त विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा पर टिकीं हैं। छत्रपति शिवाजी के पुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित पीरियड एक्शन ड्रामा 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित छावा को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का कहना है कि इसको शानदार ओपनिंग मिलेगी। उनका कहना है कि छावा के ट्रेलर ने फिल्म के लिए लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है। लोग इस कहानी को देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म की कहानी महाराष्ट्र केंद्रित है, इसलिए बॉम्बे और महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें.… सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन

विक्की कौशल की छावा के बारे में

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म छावा को लेकर कहा कि इसके एक्शन, भव्यता और सेट देखने लायक हैं। विक्की कौशल बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना का लुक भी शानदार है। उनका कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी है, मेरिट के आधार पर ये पहले दिन फिल्म 18-20 करोड़ कमा सकती है। कोमल नहाटा की मानें तो छावा के साथ विक्की अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करेंगे। इस फिल्म से पहले उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बैड न्यूज (8.50 करोड़ रुपए) है।

130 करोड़ है छावा का बजट

विक्की कौशल की फिल्म छावा को डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने 130 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है और इसमें संगीत एआर रहमान का है। Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो छावा ने अभी तक इंडिया में 3 लाख 11 हजार 772 से ज्यादा टिकिट बेच डाले हैं। फिल्म एडवांस बुकिंग में पहले ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें.…

Dhoom Dhaam स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, खल्लास गर्ल के आगे फीकी पड़ी यामी गौतम

4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी