'कल्कि 2' से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बड़ी बात

Published : Sep 20, 2025, 08:34 AM IST
Deepika Padukone

सार

Deepika Padukone Exit: दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2' के मेकर्स ने ज्यादा फीस और 7 घंटे की शिफ्ट जैसी मांगों के चलते बाहर कर दिया। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की सीख साझा कर पोस्ट शेयर किया है। 

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से बाहर होने के कारण सुर्खियों में हैं। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 'कल्कि 2' के मेकर्स ने दीपिका को इस प्रोजेक्ट से बाहर करने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने अपनी फीस में 25% की बढ़ोतरी और 7 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि फिल्ममेकर्स ने दीपिका से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी शर्तों पर अड़ी रहीं। वहीं अब, ऐसा लग रहा है कि दीपिका ने 'कल्कि 22898 AD' के निर्माताओं को जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान द्वारा सिखाई गई एक महत्वपूर्ण सीख दी गई है।

दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान ने दी यह सीख

दीपिका ने एक पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो अपने 'किंग' को-स्टार शाहरुख खान का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'करीब 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने मुझे जो पहला सबक सिखाया था, वो यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे उसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में इस सीख को लागू किया है और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?'

 

ये भी पढ़ें..

2 शादी-1 अफेयर-4 बच्चे, ऐसी है महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ, खुद की जिंदगी पर बनाई 6 फिल्में

KBC 17: हॉटसीट पर बैठा सोने का व्यापारी, खूब की मजेदार बातें-इस सवाल पर किया गेम क्विट

दीपिका पादुकोण की पोस्ट पर लोगों ने कैसे किया रिएक्ट

दीपिका के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां दीपिका के पति रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में शाहरुख और दीपिका को 'बेस्टेस्ट बेस्टीज!' कहा। वहीं, एक फैन ने कमेंट किया, 'डबल डिजिट तक ले जाओ, तुम दोनों बेहतरीन जोड़ी हो।' दूसरे ने लिखा, ‘मुझे आप पर बहुत गर्व है! अपने लिए खड़े रहो और कभी भी यह मानना ​​बंद मत करो कि आप किस लायक हो। मैं आप से प्यार करता हूं।’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?
SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?