
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से बाहर होने के कारण सुर्खियों में हैं। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 'कल्कि 2' के मेकर्स ने दीपिका को इस प्रोजेक्ट से बाहर करने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने अपनी फीस में 25% की बढ़ोतरी और 7 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि फिल्ममेकर्स ने दीपिका से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी शर्तों पर अड़ी रहीं। वहीं अब, ऐसा लग रहा है कि दीपिका ने 'कल्कि 22898 AD' के निर्माताओं को जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान द्वारा सिखाई गई एक महत्वपूर्ण सीख दी गई है।
दीपिका ने एक पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो अपने 'किंग' को-स्टार शाहरुख खान का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'करीब 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने मुझे जो पहला सबक सिखाया था, वो यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे उसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में इस सीख को लागू किया है और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?'
ये भी पढ़ें..
2 शादी-1 अफेयर-4 बच्चे, ऐसी है महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ, खुद की जिंदगी पर बनाई 6 फिल्में
KBC 17: हॉटसीट पर बैठा सोने का व्यापारी, खूब की मजेदार बातें-इस सवाल पर किया गेम क्विट
दीपिका के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां दीपिका के पति रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में शाहरुख और दीपिका को 'बेस्टेस्ट बेस्टीज!' कहा। वहीं, एक फैन ने कमेंट किया, 'डबल डिजिट तक ले जाओ, तुम दोनों बेहतरीन जोड़ी हो।' दूसरे ने लिखा, ‘मुझे आप पर बहुत गर्व है! अपने लिए खड़े रहो और कभी भी यह मानना बंद मत करो कि आप किस लायक हो। मैं आप से प्यार करता हूं।’