7kg का डंबल उठाने में फरदीन खान ने लगाया जोर, VIDEO देख लोग बोले- बस करो

Published : Feb 05, 2025, 03:44 PM ISTUpdated : Feb 05, 2025, 03:54 PM IST
Fardeen Khan Workout Video

सार

फरदीन खान ने वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें वे काफी मेहनत करते दिख रहे हैं। हालांकि, फैन्स ने उन्हें ज्यादा ज़ोर न लगाने की सलाह दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में वे ट्रेनिंग की लिमिट्स से परे जाने के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में 50 साल के फरदीन खान ने बताया कि एक्सरसाइज करते वक्त उनका कैसा हाल हो गया। फरदीन ने पूरा जोर लगाकर एक्सरसाइज की, लेकिन इंटरनेट यूजर्स उनके मजे भी ले रहे हैं और उन्हें ज्यादा ताकत ना लगाने की सलाह भी दे रहे हैं।

फरदीन खान ने शेयर किया एक्सरसाइज वीडियो

फरदीन खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वो आखिरी तीन रिपिटेशन....जहां जलन महसूस होती है, मसल्स चीखती हैं, मन शरीर से लड़ता है और असली ग्रोथ शुरू होती है। आगे बढ़ो। इसे अर्जित करो।" वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 किलो का डंबल लगाते-लगाते फरदीन की ऐसी हालत हो गई कि आखिर में उन्हें अपने दोनों हाथों का सहारा लेना पड़ा। उनका वीडियो देखने के बाद अनिल कपूर, नील नितिन मुकेश और आदित्य सील समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एक आदमी की वजह से आगे बढ़ी 3 मूवी की रिलीज डेट! इनमें 2 अक्षय कुमार की

फरदीन खान के वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन

फरदीन खान का वीडियो देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सर सिर्फ 7 किलो? खैर।" एक यूजर का कमेंट है, "प्लीज हार्ड एक्सरसाइज मत करो।" एक यूजर ने लिखा, "सर, प्लीज अपना ख्याल रखें।" एक यूजर का कमेंट है, "ज्यादा जोर मत लगाओ।" एक यूजर ने लिखा है, "बस भैया बस, छोटी मसल से इतना मेहनत मत करवाइए।" एक यूजर का कमेंट है, "आप गलत कर रहे हो। आपको अच्छे जिम ट्रेनर की जरूरत है।"

 

 

यह भी पढ़ें : वो फिल्म जो 4 बार एक ही नाम से बनी, 3 बार बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही

फरदीन खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फरदीन खान बड़े पर्दे पर पिछली बार अक्षय कुमार के साथ 'खेल खेल में' में दिखाई दिए थे तो वहीं OTT पर रिलीज हुई उनकी पिछली फिल्म 'विस्फोट' थी। आगे उन्हें कन्नड़ फिल्म 'डेविल : द हीरो' में देखा जाएगा, जिसमें दर्शन थूगुदीप लीड रोल में होंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति