150 रुपए में बिकेगा सनी देओल की Gadar Ek Prem Katha का टिकिट, मेकर्स ने इसपर भी खेला 1 जबरदस्त दांव

Gadar Ek Prem Katha: सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम दोबारा 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने जबरदस्त पैंतरा आजमाया, जिससे फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर अनिल शर्मा की 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 9 जून को दोबारा रिलीज हो रही फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में है। फिल्म को दोबारा रिलीज करने के साथ ही मेकर्स ने एक जबरदस्त पैंतरा भी आजमाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के टिकिट 150 रुपए में बेचे जाएंगे, साथ ही एक धांसू ऑफर भी दिया जा रहा है। खबर है कि फिल्म का टिकिट खरीदने वाले को एक के साथ टिकिट फ्री दिया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

Latest Videos

Gadar Ek Prem Katha के मेकर्स का फैसला

फिल्म Gadar Ek Prem Katha जो 22 साल बाद दोबारा रिलीज की जा रही है, को लेकर ने एक बड़ा फैसला किया है। मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म की टिकिट की कीमत 150 रुपए से ज्यादा नहीं होगी साथ ही एक टिकिट खरीदने पर एक फ्री मिलेगी। बता दें कि फिल्म को लिमिटेड जगह ही रिलीज किया जाएगा। शुक्रवार को इसका प्रीमियर होगा, जिसमें फिल्म के कलाकारों और क्रू के अलावा उनके परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है। कहा जा रहा है कि स्वर्गीय अमरीश पुरी और आनंद बख्शी के परिवारों को भी फिल्म देखने का न्यौता भेजा गया है।

22 साल पहले आई थी गदर एक प्रेमकथा

आपको बता दें कि सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेमकथा 22 साल पहले यानी 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचाया था। उस जमाने में इस फिल्म को 19 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 133 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा अब इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। हाल की में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। सीक्वल में भी सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें...

शिल्पा शेट्टी का नुस्खा अपना पा सकते हैं स्लिम फिगर,बस करना होगा 1 काम

एकता कपूर के 10 DISASTER शोज, 4 को FLOP होने से सुपरस्टार्स भी नहीं बचा पाए

कोई 57 तो कोई 43 का, मिलिए इंडियन सिनेमा के 10 मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स से

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब