
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू ने बताया कि उनकी इस फिल्म के 5 गानों का बजट 75 करोड़ रुपए है। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म भी बनी है, जिसका सिर्फ एक गाना इतनी मोटी रकम में शूट किया गया था , जिसमें पूरी की पूरी फिल्म बन सकती है। आज तक कोई भी फ़िल्मी या गैर-फ़िल्मी गाना उस गाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। खास बात यह है कि यह फिल्म 64 साल पहले रिलीज हुई थी और आज भी लोग ना केवल फिल्म को, बल्कि इसके गाने को भी कल्ट क्लासिक मानते हैं। आइए आपको बताते हैं इस गाने के बारे में सबकुछ...
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, वह है 'जब प्यार किया तो डरना क्या', जो 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' में फिल्माया गया था। फिल्म का निर्देशन के. आसिफ ने किया था और पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला की इसमें मुख्य भूमिका थी। फिल्म का संगीत नौसाद ने दिया था और जिस गाने का हम जिक्र कर रहे हैं, उसे आवाज़ लता मंगेशकर ने दी थी।
यह भी पढ़ें : वो महाघटिया रीमेक, जिसके बाद एक्टर ने नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म!
'जब प्यार किया तो डरना क्या' गाने के लिए स्पेशल सेट तैयार किया गया था। मुंबई के मोहन स्टूडियो में यह सेट 2 साल के अंदर बनकर तैयार हुआ था। यह सेट 150 फीट लंबा, 80 फीट चौड़ा और 35 फीट ऊंचा था। सेट निर्माण से लेकर इसकी शूटिंग तक को मिलाकर इस गाने पर 1 करोड़ रुपए का खर्च आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर आज की तारीफ़ में 'जब प्यार किया तो डरना क्या' शूट होता तो यह 1 करोड़ नहीं, बल्कि 55 करोड़ रुपए में तैयार हो पाता, जिसमें अच्छी खासी फिल्म बन सकती है।
यह भी पढ़ें : Game Changer के गानों का बजट इतना कि बन जाए Stree 2 जैसी पूरी फिल्म!
बताया जाता है कि म्यूजिक कंपोजर नौसाद'जब प्यार किया तो डरना क्या' में ईको इफ़ेक्ट चाहते थे। लेकिन उस वक्त इस तरह के साउंड इफेक्ट्स नहीं हुआ करते थे। इसलिए नौसाद ने अपना दिमाग लगाया और लता मंगेशकर से यह गाना बाथरूम में रिकॉर्ड कराया था। जब यह बनकर दर्शकों के सामने आया तो इतना पसंद किया गया कि आज भी लोग इसके दीवाने हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।