VIRAL VIDEO: क्या आम आदमी पार्टी के नेता को डेट कर रहीं परिणीति चोपड़ा, डिनर पर साथ देख लोगों ने पूछे सवाल

दो दिन से परिणीति चोपड़ा लगातार आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन के बीच अफेयर के कयास लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हाल ही में मुंबई के रस्टोरेंट के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ स्पॉट हुईं। उन्हें इस तरह उनके साथ देखकर लोग उनके बीच अफेयर के कयास लगा रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आम आदमी अब आम नहीं रहे।" एक यूजर का कमेंट है, "परी और परिंदा साथ-साथ।" एक यूजर ने लिखा है, "चोपड़ा परिवार की किस्मत तो देखो। एक बेटी गोरों में ब्याही गई, दूसरी चोरों के साथ घूम रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "आमी आदमी खास आदमी बनने की कोशिश करने में लगा हुआ है।" इससे पहले भी राघव और परिणीति को साथ में डिनर पर देखा गया था। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। खैर, बता दें कि परिणीति और राघव इसी साल जनवरी में  लंदन में हुए इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स सम्मान के दौरान प्रमुख रेसिपिएंट थे और माना जा रहा है कि दोनों की पहली मुलाक़ात यहीं हुई थी। इससे पहले परिणीति एक बातचीत के दौरान जल्दी ही शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें सही इंसान के मिलने का इंतज़ार है। 

और पढ़ें…

सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आखिर कहां से आया था उन्हें ईमेल

एयरपोर्ट पर मुंह छुपाए दिखे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- कांड ही ऐसा किया है

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more