क्या बन रही Student Of The Year 3? करन जौहर ने शेयर किया मूवी को लेकर BIG अपडेट

Published : Apr 01, 2024, 11:52 AM IST
karan johar drops update on film student of the year 3

सार

Karan Johar Student Of The Year 3. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तीसरे पार्ट यानी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को लेकर अपडेट सामने आया है। कहा जा है कि इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। इस बारे में फिल्म प्रोड्यूयर करन जौहर भी अपडेट शेयर किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आया है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट तो सुपरहिट रहा था लेकिन दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरा। इसके बाद भी फैन्स इसके थर्ड पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। काफी समय से स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। इसी बीच खुद करन ने इसे लेकर अपडेट शेयर किया है।

क्या बोले करन जौहर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो करन जौहर ने एक इवेंट में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के बारे में जानकारी शेयर की थी। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि रीमा माया मूवी के तीसरे पार्ट का निर्देशन करेंगी। उन्होंने बताया था कि इस बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर का डिजिटल वर्जन आएगा। रीमा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि फिल्म वह अपने तरीके से बनाएंगी, इसमें उनका कोई इंटरफियर नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि वे रीमा माया के वर्ल्ड को देखना चाहते हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ समय पहले यह अफवाह उड़ी थी कि फिल्म में शनाया कपूर लीड रोल प्ले कर सकती है। बता दें कि करन ने शनाया, लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा को लेकर फिल्म बेधड़क घोषित की थी, हालांकि बाद ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर फ्रेंचाइजी के बारे में

स्टूडेंट ऑफ द ईयर करन जौहर द्वारा निर्देशित फ्रेंचाइजी है। 2012 में आई पहली फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​लीड रोल में थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फिर 2019 में इसका सीक्वल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आया, जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।

ये भी पढ़ें...

April में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी 10 फिल्में, फटाफट नोट करें डेट

कौन है वो हीरोइन जिसने खरीदा ईशा अंबानी का 12 रूम-24 बाथरूम वाला बंगला

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट