Satyaprem Ki Katha नहीं तोड़ पाई भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड, पर पहले दिन शानदार रहा कमाई का आंकड़ा

Published : Jun 30, 2023, 07:50 AM ISTUpdated : Jun 30, 2023, 08:07 AM IST
Satyaprem Ki Katha Day 1 Collection

सार

Satyaprem Ki Katha Day 1 Collection.कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले 8-9 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बकरीद पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है। रिलीज के दिन जिस तरह से फिल्म को रिस्पॉन्स मिला था, उस हिसाब से मूवी का कलेक्शन शानदार रहा। शुरुआती अनुमानों की मानें तो फिल्म ने 8-9 करोड़ रुपए कमाई की है, जबकि ट्रेड एनालिस्ट्स का प्रीडिक्शन था कि फिल्म 7 करोड़ के आसपास कमाई करेंगे। हालांकि, सत्यप्रेम की कथा 2022 में आई कार्तिक-कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa) के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। बता दें कि भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कारोबार किया था।

सत्यप्रेम की कथा ओपनिंग डे कलेक्शन

डायरेक्शन समीर विद्वांस की फिल्म सत्यप्रेम की कथा को रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की। दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ने फिल्म के जरिए एक गंभीर मुद्दे को उठाया है और उसे बेहतरीन तरीके से पेश किया है। फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी के काम की भी खूब तारीफ हो रही है। फैन्स एक बार फिर दोनों को स्क्रीन पर साथ देखकर क्रेजी हो रहे हैं। ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो सत्यप्रेम की कथा ने अपनी रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ रुपए की कमाई की है।

वीकेंड पर बढ़ेंगी Satyaprem Ki Katha की कमाई

Satyaprem Ki Katha को मेकर्स ने बकारीद की छुट्टी वाले दिन रिलीज किया, हालांकि, फिल्म को इसका खास फायदा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा फायदा होगा। शनिवार-रविवार छुट्टी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का आंकड़ बढ़ सकता है। बता दें कि डायरेक्शन समीर विद्वांस की फिल्म सुप्रिया पाठक, गजराज राव, राजपाल यादव, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया लीड रोल में है। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।

 

ये भी पढ़ें...

वो 4 साल 15 FLOP और 1 HIT, जब अभिषेक बच्चन का बिगड़ा था BOX OFFICE गेम

FLOP अक्षय कुमार ने मारा तगड़ा हाथ, क्या उठ पाएगा ढलता करियर ग्राफ

55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser First Review: जानिए 2 मिनट के टीजर में क्या-क्या? कितना कमाएगी सनी देओल की फिल्म?
अक्षय कुमार इस डायरेक्टर संग 15 साल बाद करेंगे कॉमेडी फिल्म, स्क्रिप्ट रेडी-शूटिंग जल्दी