सिर्फ 2 दिन में 100 Cr क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान, SRK की मूवी दूसरे कमाए इतने

Published : Jan 27, 2023, 09:21 AM ISTUpdated : Jan 27, 2023, 01:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की आंधी ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे दिन करीब 70 करोड़ की कमाई की हैं।

PREV
16

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इतिहास रच दिया है। उनकी फिल्म ने महज 2 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। बता दें कि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने पहले ही दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
 

26

55 करोड़ रुपए की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने के बाद पठान ने दूसरे दिन 70 करोड़ से अधिक की कमाई की है, इस तरह इसकी कुल कमाई 125 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दो दिन 235 करोड़ का बिजनेस किया कर लिया है।
 

36

बता दें कि शाहरुख खान अभिनीत पठान न केवल 2 दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है, बल्कि इसने दूसरे दिन हिंदी सिनेमा के इतिहास में कमाई का सबसे बड़ा आंकड़ भी दर्ज किया है। 
 

46

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि केवल 2 दिन में 125 करोड़ रुपए से अधिक कमाई करने के साथ पठान अपने पहले वीकेंड पर  200 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी। कहा जा रहा है कि फिल्म के पास कमाई के लिए अभी अच्छा वक्त है। 

56

पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपए कमाए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। बता दें कि फिल्म का क्रेज दुनियाभर में देखा जा रहा है।

Recommended Stories