बॉलीवुड के साथ अब हॉलीवुड में Salman Khan का जलवा, इस सुपरस्टार संग आएंगे नजर

Published : Feb 18, 2025, 10:38 AM IST
salman khan signs first hollywood project

सार

सलमान खान ने अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन किया है। इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग सऊदी अरब में होगी। फिल्म में सलमान के साथ एक और  बॉलीवुड सुपरस्टार भी नजर आएगा।

Salman Khan Hollywood Project. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिकंदर की शूटिंग जोरों पर चल रही हैं। आपको बता दें कि सिकंदर एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सलमान को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अब बॉलीवुड के साथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सलमान ने हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म साइन की है। ये खबर सुनते ही फैन्स का एक्साइमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

सलमान खान ने साइन किया इंटरनेशनल प्रोजेक्ट

सलमान खान ने आखिरकार अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। वे एक हॉलीवुड थ्रिलर में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में होगी। हालांकि, सलमान अकेले ये फिल्म नहीं कर रहे हैं। इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में उनके साथ संजय दत्त भी होंगे। मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो सलमान और संजय एक हॉलीवुड थ्रिलर के लिए कैमियो कर रहे हैं, जिसमें दोनों एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे। अभी तक इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि सलमान टीम के साथ शूटिंग करने रियाद के लिए रवाना हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें.. 6 पति का खून-प्यार की भूखी औरत, 14 साल पहले आई वो फिल्म, जिससे हिला BO

सलमान खान-संजय दत्त का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्क फ्रंट की करें तो फिलहाल उनका पूरा फोकस फिल्म सिकंदर पर हैं। सिकंदर इसी साल अप्रैल में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान दबंग 4, बब्बर शेर, किक 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। वहीं, बात संजय दत्त की करें तो वे हाउसफुल 5, सन ऑफ सरदार 2 और बागी 4 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा संजय कुछ साउथ फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें..

Rakesh Roshan ने सजाई महफिल, इन 2 हीरोइनों ने लूट ली पूरी लाइमलाइट, 8 PHOTOS

सुपरस्टार का बेटा, 28 साल में दे पाया 2 ब्लॉकबस्टर, सालों रहा बेकाम भी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!